बिशप बसील ने 12 शिष्यों के पैर धोकर दिया प्रेम का संदेश

- Advertisement -

रितेश गुप्ता, थांदला
कैथोलिक चर्च थांदला प्रांगण में पवित्र गुरुवार संध्या वेला में प्रभु येशू मसीह के उस आदेश को दोहराया जिसमे प्रभु ने अपने शिष्यों के पैर धोए और कहा तुम भी एक-दूसरे से प्रेम करो जैसे मैंने गुरु होते हुए तुम्हारे शिष्यों के पैर धोए हैं। इस अवसर पर कैथोलिक डायसिस के बिशप डॉ बसील भूरिया ने समाजजनों से कहा कि प्रभु येशू ने पवित्र परम प्रसाद की स्थापना की और अपने शिष्यों अर्थात सारी मानव जाति के लिए एक अनूठा आदेश दिया कि तुम एक-दूसरे से प्रेम करो जैसे मैंने गुरु और ईश्वर होते हुए तुम्हारे पैर धोए हैं। उन्होंने कहा कि ईश्वरीय प्रेम की मनुष्यों के प्रति कोई सीमा नही है। प्रभु येशू ने प्रेम और सेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया है जिससे हम भी उसका अनुसरण करें। बिशप डॉ बसील भूरिया ने भी प्रतीकात्मक बारह व्यक्तियों (शिष्यों) के पैर धोए और उन्हें गले लगाया। पवित्र गुरुवार की विशेष मिस्सा पूजा में कैथोलिक चर्च थांदला के पल्ली पुरोहित फादर कसमीर डामोर, फ्लावरलेट स्कूल मॅनेजर फादर थॉमस डिसूजा, फादर उमेश फादर, एलियास निनामा, फादर राकेश डांगी एवं ब्रदर मनीष डामोर ने भाग लिया।
)