पुलिस की स्थाई वारंट को लेकर ताबातोड कार्रवाई जारी, फरार स्थाई वारंटी धराया

- Advertisement -

थांदला। लोकसभा निवार्चन की आचार संहिता लगते ही जिला झाबुआ पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ल द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को लंबित स्थाई/फरारी वारंटी एवं सीमावर्ती राज्य गुजरात एवं राजस्थान के भी लंबित स्थाई/ फरारी वारंटी जो कि झाबुआ जिले के निवासी है। वारंट की तामिली हेतु निर्देशित किया गया था। 

थाना प्रभारी थांदला निरीक्षक दिनेश रावत द्वारा थाना थांदला पर पदभार ग्रहण उपरांत से ही लंबित स्थाई/ फरारी वारंटों की तामिली हेतु विशेष रूचि ली जाकर वारंटों की तामिली की जा रही है इसी कडी में आज दिनांक को थाना थांदला का फरार स्थाई वारंटी शंकर पिता लाखा डामोर निवासी सजेली मालजी सात जो कि फौमुन 1067/2017  धारा 279,337 भादवि में काफी समय से फरार था। उक्त वारंटी के संबंध में मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि वारंटी भगौरिया देखने के लिये गुजरात से अपने घर आया हुआ है । उक्त सूचना पर थांदला पुलिस द्वारा दबिश देकर वारंटी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया ।  जिसे आज दिनांक 18.03.2024  को माननीय न्यायालय थांदला पेश किया जावेगा। 

उक्त सराहनीय कार्य पुलिस अधीक्षक झाबुआ पद्मविलोचन शुक्ल के निर्देशन  एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री प्रेमलाल कुर्वे , अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ), अनुभाग थांदला रविन्द्र राठी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थांदला निरीक्षक  दिनेश रावत, प्रधान आरक्षक 260 रूपेश, प्रधान आरक्षक 205 राजेन्द्र, आरक्षक 618 अनिल, आरक्षक 442 राहुल जमरा  की मुख्य भूमिका रही ।