6 साल से फरार चल रहा स्थायी वारंटी राजस्थान से पकड़ाया

- Advertisement -

अर्पित चोपड़ा, खवासा

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने अपराधियों पर लगाम कसने और फरार वारंटी की धरपकड़ शुरू कर दी है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ला के निर्देश और SDOP रविंद्र राठी के मार्गदर्शन में टीम तैयार कर फरार चल रहे वारंटी/ स्थाई वारंटियों को खवासा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। 

पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार खवासा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक हीरालाल मालीवाड़ के द्वारा टीम तैयार कर पिछले 6 साल से फरार चल रहे थाना थांदला के अपराध क्रमांक 628/2018 धारा 323,  504, 325, 34 भादवि के फरार स्थाई वारंटी पांगला पिता नाथू कटारा एवं पारू पिता नाथू कटारा निवासी नाहरपुरा को राजस्थान से गिरफ्तार किया।

उक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक 01 राजेंद्र, आरक्षक 226 अनिल, आरक्षक 568 अमर सिंह , आरक्षक 464 भूरसिंह बारिया, आरक्षक 282 राकेश डामोर, आरक्षक 417 मदन, राहुल, विजय एवं साइबर सेल के आरक्षक महेश का सराहनीय प्रयास रहा।