जूही ने प्राप्त की एमबीबीएस की उपाधि, थांदला का नाम रोशन किया

- Advertisement -

थांदला। नगर की बेटी ने एम बी बी एस की उपाधि प्राप्त कर नाम रोशन किया है। अंचल के ख्यात जड़ी बुटी ज्ञाता व विक्रेता स्व कृष्णकांत नागर की पोती व पूर्व पार्षद मनोज नागर की सुपुत्री जूही नागर ने एम बी बी एस मालवांचल यूनिवर्सिटी इंदौर से डॉक्टर की उपाधि प्रथम श्रेणी मे उत्तीर्ण होकर प्राप्त कर परिवार व नागर समाज साहित नगर का नाम रोशन किया। 

डॉक्टर जूही नागर की इस उपलब्धि पर भाजपा प्रदेश मंत्री संगीता विश्वास सोनी, नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुनील पणदा, भाजपा नेता विश्वास सोनी, मंडल अध्यक्ष रोहित बैरागी, जिला पंचायत अध्यक्ष सोनल जसवंत भाबर, नागर समाज अध्यक्ष  सुभाष नागर पार्षद समर्थ उपाध्याय, राजू धानक ,एडव्होकेट नीरज कोठारी, पत्रकार धवल अरोड़ा, डॉक्टर विवेक नागर, नागर समाज के वरिष्ठ मणिलाल नागर, मुरलीधर नागर, बंसीधर नागर, कमलेश नागर, शिव कुमार नागर सहित परिवार जनो इस्ट मित्रो ने बधाई प्रेषित की।