बावड़ी में भीषण आगजनी की घटना के चलते आहत हुए ग्रामीणों से मिलने पहुंची कैबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया

- Advertisement -

शान ठाकुर, पेटलावद

पेटलावद। विगत दिनों ग्राम बावड़ी में हुई भीषण आगजनी की घटना के चलते चार घर पूरी तरह जलकर खाक हो गए थे। जिसके चलते घर मालिक कान्हा शंभू मेडा, वरसिंह मेडा, दिता डामोर और कमलाबाई डामोर को भारी नुकसानी हुई थी। चारों घरों में कुल 11 लोग निवासरत थे, परन्तु आगजनी की घटना के चलते सभी लोग अपने घरों से बे-घर हो गए है। आगजनी की घटना से आहत हुए ग्रामीणों से मिलने आज कैबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया पहुंची एवं पीड़ित परिवारों से चर्चा कर उन्हें हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। 

इस दौरान जनपद अध्यक्ष रमेश सोलंकी, विधानसभा सयोजक हेमन्त भट्ट, ग्राम बावड़ी सरपंच, पुरषोत्तम पाटीदार, धर्मेंद्र पाटीदार, महामंत्री संजय कहार, संजय लोढ़ा आदि मौजूद रहे।