जायरीनों का जत्था बाइक से अजमेर शरीफ के लिए हुआ रवाना

- Advertisement -

रितेश गुप्ता, थांदला

अजमेर में ख़्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का सालाना 807 वा उर्स बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है । इस कड़ी में गरीब नवाज के उर्स में शामिल होने नगर के युवाओं ने बुधवार को अपनी मोटरसाईकिल यात्रा प्रांरभ की अजमेर शरीफ स्थित हजरत ख्वाज गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलैह के उर्स मुबारक के अवसर पर अंचल के कई लोग ज्यारत हेतु अजमेर शरीफ रवाना हुए। मुस्लिम धर्मावलंबी के अलावा सभी धर्म के लोग अजमेर के ख्वाजा की दरगाह को आस्था का केंद्र मानते है । कोई निजी चार पहिया वाहन से तो कोई ट्रेन के माध्यम से अजमेर पहुंचने हेतु निकला। बुधवार दोपहर बाईक सवारों का एक दल भी अजमेर हेतु रवाना हुआ। नगर के युवा में सलीम खान मेकेनिक रईस खान, मो. दानिश खान, आरिफ खान, जफर खान, अयाज खान आदि अपनी मोटरसाईकिल से लगभग 500 किमी का सफर तय कर अजमेर पहुंचेंगे।ओर अपने वतन की खुशहाली तरक्की की दुआएं करेंगे बाईक सवार दल की रवानगी अवसर पर परिवारजन सहित ईष्ट मित्रों ने विदाई देते हुए सफल यात्रा की कामना की। हर माह की 6 तारीख को ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की छटी सरीफ मनाई जाती है इस मौके पर नगर में कई आयोजन होते हैं और प्रसादी का वितरण होता है । बुधवार को भी निजामी ग्रुप ओर गरीब नवाज ग्रुप द्वारा आयोजन किया गया जिसमें अनेक युवाओ ने मिलकर सामाजिक भोज एव प्रसादी का वितरण कराया गया।