एकात्म यात्रा के भव्य स्वागत की विधायक और नप अध्यक्ष भी जुटे तैयारी में

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रसिद्ध तीर्थ स्थल ओंकारेश्वर में जगतगुरुआदि शंकराचार्य की प्रतिमा स्थापना हेतु आयोजित कि जाने वाली एकात्म यात्रा के लिए नगर में विधायकए नगर परिषद अध्यक्ष सहित अनेक जनप्रतिनिधियों एवं एसडीएम सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारी भी तैयारी और उसकी व्यवस्था में जुटा हुआ है। 19 दिसम्बर से महातीर्थ उज्जैन से प्रदेश के मुखिया शिवराजसिंह चौहान के द्वारा प्रारम्भ हुई यह यात्रा आगामी 3 जनवरी को मेघनगर होती हुई थांदला में आएगी जहां पारंगत ढोल.मांदल और कलश यात्रा के साथ नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई अष्ट हनुमान मंदिर (बावड़ी) पर धर्मसभा के रूप में परिवर्तित होगी जहां स्थानीय कार्यक्रम में बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ, नशा मुक्ति, दहेज प्रथा के विरोध में लघु नाटिका का मंचन किया जाएगा। यात्रा में मुख्य रथ के साथ अन्य दो वाहव 1 52 सिटर बस भी शामील होगे जिसमें देश के विभीन्न स्थानों से पधारें संत भी शामिल होंगे। विधायक कलसिंह भाबर ने बताया कि इस यात्रा का भोजन प्रसादी नगर जन द्वारा करवाया जाएगा जिस हेतु नगर वासीयो से सम्पर्क किया जा चुका है। रात्रि विश्राम भी यही स्थानीय अणु पब्लिक स्कूल पर रहेगा। इसी को लेकर भाजपा के तमाम जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता भी उत्साहित है वही प्रशासन भी यात्रा की व्यवस्थाओं में लगा हुआ है। एकात्म यात्रा के रात्रि विश्राम के दौरान बाहर की भजन मंडली द्वारा भजन कीर्तन एवं अन्य धार्मिक आयोजन भी नगर की जनता को देखने को मिलेंगे। नगर एकात्म यात्रा समिति ने नगर की जनता से आव्हान किया है कि नगर में इस यात्रा का अभूतपूर्व स्वागत करने के लिए घर.घर रंगोली एवं दीपक जलाएं जाए साथ ही अपने प्रतिष्ठान एवं परिवार के नाम के स्वागत गेट लगाकर एवं पुष्पवर्षा करते हुए एकात्म यात्रा की भव्य अगवानी एवं उसका स्वागत सत्कार करे।आयोजन को लेकर स्थानीय जनपद पंचायत के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हाल में औपचारिक बैठक में विधायक कलसिंह भाबर, नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, प्रदेश मंत्री संगीत सोनी, प्रभारी एसडीएम अली, जनपद सीईओ मीना झा, तहसीलदार हाड़ा, जनअभियान परिषद की वर्षा डोडियार, पीटर बबेरिया, गोलू उपाध्याय, भैय्यू वैरागी, राकेश सोनी, व्यापारी संघ अध्यक्ष अनिल भंसाली, प्रशांत उपाध्याय, बोहरा समाज अध्यक्ष हैदर भाई कल्यानपुरावाला, सुनीता भूरिया, सुनीता पंवार, रानू राठौड़, अली अजगर पटवारी सहित कुछ गणमान्य नागरिक एवं पत्रकार एवं नगर परिषद कर्मचारी उपस्थित थे। मप्र जन अभियान परिषद द्वारा चलाए जा रहे सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के जिला समन्वयक वीरेंद्र ठाकुर, ब्लॉक समन्वयक वर्षा डोडियार, मेंटर्स रानू राठौड़, सीलू मैडा, गंगाराम निनामा, टिटिया डोडियार, अनिल मेडा मेंटर्स एवं विद्यार्थी एकात्म यात्रा को लेकर गांव-गांव जाकर प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। इस दौरान वे गांव में रैली निकाल रहे हैए दीवारों पर स्लोगन लिख रहे है और बैठक लेते हुए गांव के लोगों को एकात्म यात्रा के उद्देश्य और उपलब्धि बताते हुए एकात्म यात्रा की भव्य अगवानी में सहयोग की अपील भी कर रहे है। उल्लेखनीय है कि मप्र के विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर धाम पर बनने वाली जगद्गुरु आदि शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची प्रतिमा के लिए धातु संग्रहण किया जा रहा है।