टोल प्लाजा पुल बड़े-बड़े गड्ढ़ों में तब्दील होकर दुर्घटनाओं में कर रहा इजाफा, जिम्मेदार उदासीन

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए नानपुर से जितेंद्र वाणी (राज) की रिपोर्ट-
नानपुर के पास टोल प्लाजा से पांच किलो दूर पर बना पुल गड्ढों में तब्दील हो चुका है, लेकिन जिम्मेदार है कि वाहनों से टोल वसूलने में मशुगल है। लेकिन इस पुल पर बडे-बड़े गड्ढे उन्हें न जाने क्यों दिखाई नहीं दे रहे हैं। पुल पर गड्ढे होने के चलते कई दोपहिया वाहन चालक इनमें दुर्घटनाग्रस्त हो चुके है और कई वाहन चालक को गिरने के दौरान लगी चोटों से फ्रैक्चर हो चुके है। गौरतलब है कि इस मार्ग पर ओवरलोड रेत व अन्य वाहन गुजरते हैं जिनके चलते रोड क्षतिग्रस्त हो चुका है, लेकिन जिम्मेदार है कि इस रोड पर पैचवर्क तक नहीं कर रहे हैं। शायद उन्हें कोई बड़ी दुर्घटना का इंतजार है।