निरर्थक आरोपों को लेकर मीडिया कर्मियों ने एसडीओपी को सौंपा ज्ञापन

- Advertisement -

झाबुआ लाइव डेस्क-
पत्रकार पर निरर्थक और मिथ्या आरोप लगान पर सोमवार 2.30 बजे पत्रकारों ने एसडीओपी आरसी भाकर को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया झाबुआ की न्यूज वेबसाइट वॉइस ऑफ झाबुआ के संपादक और पत्रकार निकलेश डामोर निवासी दिलीप गेट झाबुआ के द्वारा 29 दिसंबर को अपने न्यू पोर्टल पर एक समाचार प्रकाशित किया गया था एवं समाचार की लिंक वायरल हुई थी। उस पर से नगर पालिका झाबुआ के अध्यक्ष और पार्षदों ने पत्रकार निकलेश डामोर के खिलाफ अनर्गल आरोप लगाते हुए आपराधिक प्रकरण दर्ज करने हेतु झाबुआ कोतवाली पुलिस पर दबाव बनाया था। समाचार प्रकाशन से से अगर दूसरे पक्ष को आपत्ति हो तो वो पुख्ता तथ्य एवं प्रमाण प्रस्तुत कर माननीय न्यायालय में की शरण ले। लेकिन झाबुआ नगर परिषद के जनप्रतिनिधियों द्वारा ऐसा न करते हुए पुलिस पर आपराधिक प्रकरण दर्ज करने के लिये दबाव बनाने को झाबुआ की मीडिया सही नहीं मानती और हमें लगता है ऐसा कर वे भारतीय संविधान में मौलिक अधिकारों के तहत प्रेस को मिली स्वतंत्रता को दबाने की कोशिश की है। नगर परिषद झाबुआ के पदाधिकारियों द्वारा दिए गए आवेदन को शून्य मानकर फाइल किया जाए। सभी पत्रकारों द्वारा निकलेश डामोर पर आगामी कोई दुर्घटना ना घटित हो उसके लिए एसडीओपी आरसी भाकर को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। वहीं निकलेश डामोर ने भी आवेदन प्रस्तुत कर एसडीओपी को बताया कि आवेदन देने वालों में कुछ लोग मेरे विरूद्ध सार्वजनिक रूप से अनर्गल बाते कर रहे है। मेरे लिए आपत्तिजनक और धमकी भरी भाषा का उपयोग किया जा रहा है। जिससे से मुझे मेरी जान को खतरा महसूस हो रहा है। आवेदन देने वाले मनु डोडियार, रोशनी डोडियार, मालू डोडियार, शहनाज कुरैशी, रशीद कुरैशी, साबिर फिटवेल, शशि डामोर, हेलन मेडा, नूरजहां अब्दुल शेख, जुवानसिंह गुंडिया, हेमेन्द्र कटारा पर उचित कार्रवाई कर मेरी सुरक्षा सुनिश्चित करें। इस अवसर पर यशंवत पंवार, चंद्रभानसिंह भदौरिया, सचिन जोशी, अहद खान, सचिन बैरागी, आलोक कुमार द्विवेदी, मनोज चतुर्वेदी, भूपेंद्र गौड़, वीरेंद्र राठौर, संदीप मेहता, पियुष गादिया, राकेश पोद्दार, राधेश्याम पटेल, आफताफ कुरैशी, विपुल पांचाल, प्रवीण सोनी सहित बड़ी संख्या में पत्रकारगण मौजूद थे।