वाणिज्यकर-संस्कृति-धार्मिक एवं धर्मस्व विभाग के प्रमुख सचिव मनोज श्रीवास्तव ने मंडी का लिया जायजा

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
वाणिज्यकर, संस्कृति,धार्मिक एवं धर्मस्व विभाग के प्रमुख सचिव मनोज श्रीवास्तव ने बुधवार को भावांतर योजना के तहत पेटलावद मंडी का दौरा किया, जहां उन्होंने सोयाबीन के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा किसानों और व्यापारियों से चर्चा कर समस्याओं के बारे में जाना। उन्होंने मंडी में चली रही नीलामी प्रक्रिया को भी देखा तथा उनके सामने ही तीन किसानों का सोयाबीन नीलाम हुआ, जहां किसानों को 2500 रूपए से लेकर 2700 रूपए तक के भाव मिले। अलग अलग कीमत होने का कारण पूछा तो व्यापारियों ने बताया कि सोयाबीन की क्वॉलिटी के ऊपर भाव निर्भर करते है। इस मौके पर उन्होंने मंडी में अधिकारियों से चर्चा कर उनसे अभी तक के सोयाबीन की आवक व भुगतान के बारे में चर्चा की। वहीं व्यापारियों ने प्रमुख सचिव के सामने अपनी समस्या भी रखी,जिसमें उन्होंने मंडी प्रांगण में सीसी टीवी कैमरे लगाने की मांग की तथा बाउंड्रीवाल उपर उठाने के लिए कहा क्योंकि कई बार चोरियों का डर रहता है।
गब्बर टैक्स से मुक्ति मिले.
इस मौके पर व्यापारी संजय सुराना ने प्रमुख सचिव के सामने व्यापारियों की समस्या रखते हुए कहा कि झाबुआ मंडी में कर्मचारियों द्वारा व्यापारियों को परेशान किया जाता है तथा उनके द्वारा गब्बर टैक्स यानी ज्यादा टैक्स वसूल किया जाता है, जिस कारण व्यापारियों में अंसतोष है, जिस पर प्रमुख सचिव ने कहा कि आप अपनी शिकायत लिखित में कलेक्टर को सौंपेे इसका निराकरण किया जाएगा। इस मौके पर कलेक्टर आशीष सक्सेना, सीईओ जमना भिड़े, एसडीएम हर्षल पंचोली,मंडी अध्यक्ष भरत पाटीदार सहित मंडी के अधिकारी कर्मचारी,व्यापारी सहित किसान भी उपस्थित थे।