खेतों में इल्लियों के प्रकोप ने किसानों की चिंता बढ़ाई

- Advertisement -

पन्नालाल पाटीदार रायपुरिया
अंचल में रिमझिम बारिश का दौर अनवरत जारी है। कुछ दिनों से क्षेत्र में मूसलधार नहीं हुई। ऐसे में फसलों पर शुरुआती संकट के बादल मंडराने लगे हैं। सोयाबीन, टमाटर, मिर्ची के खेतों में पौधों पर इल्लियों का प्रकोप दिखने लगा है। किसानों को इनसे बचने के लिए कीटनाशक का छिडक़ाव कर रहे हैं। लेकिन इल्लियों का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। कुछ दिनों से क्षेत्र में तेज और मूसलधार बारिश नहीं हुई। अगर ये होती है तो इल्लियां बह जाती हैं। इन कीटों से बचाव के लिए किसान कई तरह के जतन कर रहे हैं। किसानों का मानना है, समय रहते अगर नियंत्रण नहीं हो पाया तो आगे ये परेशानी और बढ़ जाएगी। नुकसान और अधिक होगा। हल्की बारिश के कारण खरपतवार भी तेजी से बढ़ रही है और अब किसानों को इस इल्लियों से छुटकारा पानेके लिए मूसलाधार तेज बारिश का इंतजार है।