आदिवासी नेत्री निर्मला भूरिया को मिली बड़ी जिम्मेदारी, भाजपा ने नरेंद्र मोदी जैसे दिग्गज स्टार प्रचारकों की सूची में किया शामिल

- Advertisement -

शान ठाकुर, पेटलावद 

लोकसभा चुनाव का आगाज हो चुका है। राजनीतिक दल अपने-अपने स्तर से तैयारीयो में जुट चुके हैं। बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है तो वहीं कांग्रेस भी अपने कई उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। लगातार राजनीतिक दल लोकसभा चुनाव को लेकर सक्रिय नजर आ रहे हैं। ऐसे में बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 हेतु स्टार प्रचारकों की एक लिस्ट जारी की है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित तमाम बड़े नेताओ के नाम लिस्ट में शामिल है। स्टार प्रचारकों की इस लिस्ट में महिला एवं बाल विकास विभाग कैबिनेट मंत्री एवं पेटलावद विधायक निर्मला भूरिया का नाम भी स्टार प्रचारक के रूप में जोड़ा गया है। लोकसभा चुनाव में केबिनेट मंत्री सुश्री भूरिया भी स्टार प्रचारक के रूप में प्रचार कर भाजपा के पक्ष में वोट की अपील करेगी।