10 हजार रुपए का प्रथम पुरस्कार दिया

- Advertisement -

भूपेंद्र बरमण्डलिया “@मेघनगर

शासकीय पशु चिकित्सालय में शासन की योजना के अनुसार अच्छी नस्ल की गाय अच्छी नस्ल की भैंस जो अधिक दूध देती हो स्वस्थ हो उसकी प्रतियोगिता रखी गई थी जिसने मेघनगर विकास खंड के किसानों पशु पालकों ने हिस्सा लिया। जिसमें गाय पालकों में सर्व प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बलवंत सिंह अमर सिंह रंभापुर प्रथम स्थान प्राप्त किया जिस पर 10 हजार रुपए का पुरस्कार दिया गया ।वही मीरा सुंदर सिंह नायक को मिला जिन्हें ₹7500 का पुरस्कार दिया गया।तीसरा स्थान केसर सिह रणछोड़ नयागांव जागीर का रहा जिन्हें 5000 का पुरस्कार दिया गया ।वही भैंस पालकों की भी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले गणपत कल्लाजी रंभापुर द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बलवंत अमर सिंह रंभापुर एवं तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले दिनेश बंधु नयागांव जागीर रहे इन्हें भी इसी प्रकार प्रथम स्थान वाले को 10000 दूसरे स्थान वाले को 7 हजार 500 व तृतीय इनाम के रूप में 5000 पुरस्कार वितरण किया गया जिसमें मुख्य अतिथि क्षेत्र के विधायक वीरसिंह भूरिया ने कहा कि प्रदेश की सरकार आम आदमी व गरीब की सरकार है वह हर समाज हर वर्ग के लिए सरकार की अनेकों कल्याणकारी योजनाएं चल रही है ।सभा को संबोधित करते हुए ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष यामीन शेख ने कहा कि कांग्रेश की कमलनाथ सरकार ने चुनाव में जनता से जो वादे किए थे वह वादे सरकार द्वारा पूर्ण किए जा रहे हैं ।कार्यक्रम में उपस्थित मार्केटिंगअध्यक्ष कालूसिंहनलवाया,पारसिंह डिंडोर,सरपंच प्रताप ताहेड,रालु,भुरका भाई ,तकेसिंह नायक,प्रदीप गणावा,खुशाल बाय,मेहबूब सुलेमान,बिलवाल,रायसिंह सहलोत,गुड्डू ठाकुर, विकी डोडियार,बहादुर हटिला,रोशनबारिया,
शाहरुख खान,रोशन मेडा, पंच ,सरपंच ,कांग्रेस कार्यकर्ता साथ ही जनपद सीईओ रावत पशु चिकित्सा अधिकारी सुरेश गौर सहित ब्लॉक के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मे मोहन डामोर व आभार जानी साहब ने माना। उक्त जानकारी विधायक प्रतिनिधि मीडिया अली असगर बोहरा ने दी है।

)