श्रावण के प्रथम सोमवार शाही पालकी में विराजमान होकर नगर भ्रमण पर निकले निलकंठश्‍वर महादेव

- Advertisement -

 भूपेंद्र बरमण्डलिया@मेघनगर

श्रावण सोमवार को भोलेनाथ की शाही पालकी नगर भ्रमण पर निकली जिसमें अखाड़ों के करतब करते युवा भक्तो की टोली ने सभी का मन मोह लिया। नगर में जगह जगह भोले की सवारी का स्वागत हुआ भक्तो ने शीश नमा कर प्रसादी प्राप्त की । नगर के कई समाज सेवी ने महाकाल की शाही सवारी मे शिरकत की बेंड बाजो के मधुर संगीत ने पूरे नगर का माहोल बदल दिया हर हर महादेव, जय महाकाल, जय भोले, जेसे कई गगन भेदी नारे नगर भ्रमण के दोरान भक्तो द्वारा लगाये गये। पूरे नगर में घूमने के बाद पुलिस लाइन पहुँच कर भगवान भोलेनाथ की महा आरती की गई। जिसमें नगर के समाज सेवी पूरर्षोतम प्रजापति, नंदकिशोर, मोहन एवं पंकज, प्रकाश एवं प्रजापति परिवार सम्मलित हुए बाद प्रसादी भी वितरित की गई। वही नगर के एक ओर तारकेश्वर महादेव मंदिर पर भगवान भोलेनाथ का आकर्षक शृंगार किया। गया जिसे निहारने, दर्शन लाभ लेने भक्तो की भारी भीड़ उमड़ी यहां भी आरती मे बड़ी संख्या में महिलाये भी सम्मलित हुई।

 

 

)