विश्व बाल श्रम निधेष दिवस पर ‘बाल श्रम को ना कहो’ के पोस्टर वितरित

- Advertisement -

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर
12 जून को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर चाइल्ड लाइन झाबुआ की टीम के द्वारा राजवाड़ा चौक झाबुआ के आसपास सभी होटलों में जाकर बाल श्रमिक न रखने की सलाह दी गई। बाल श्रम को ना कहो के पोस्टर वितरित किए गए और होटलों में पोस्टर लगाए गए। इसके साथ ही हस्ताक्षर अभियान के तहत बाल श्रम को ना कहो के बैनर पर हस्ताक्षर करवाए गए। इसके बाद टीम सदस्यों के द्वारा झाबुआ के ग्राम मिंडल और करडावद के आसपास के सभी ढाबों में बाल श्रम को ना कहो का प्रचार किया गया। बैनर में बाल श्रमिक को रखना एक दंडनीय अपराध है आप किसी भी बाल श्रमिक को अपने ढ़ाबे पर न रखे। इस कार्यक्रम में चाईल्ड लाइन के जिला समन्वयक सुशील सिंगाडिय़ा, टीम सदस्य दीपक भूरिया, बेनेडिक्ट कटारा, रवि सिंगाडिय़ा, राहुल चावड़ा, अनिता डामोर, खुशबू मौर्य, रजनी आदि उपस्थित रहे।