रेल यात्री सुरक्षा सप्ताह के तहत हुई बैठक, अपराधों की रोकथाम पर हुई बात 

- Advertisement -

लोहित झामर, मेघनगर 

शासकीय रेलवे पुलिस मुख्यालय भोपाल  द्वारा 1 जनवरी 2023 को शासकीय रेल स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में दिनाक 1 जनवरी 2023 से 7 जनवरी 23 तक मनाये जाने वाले “रेल यात्री सुरक्षा सप्ताह “अभियान के तहत दिनाक 4 जनवरी को जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक सजंय अशोक इक्का द्वारा रेल सुरक्षा समिति सदस्यों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में थाना प्रभारी द्वारा रेल सुरक्षा समिति के सदस्यों को ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर होने वाले अपराधो के सम्बन्ध में जानकारी दी तथा अपराधो की रोकथाम में रेलवे सुरक्षा समिति के सदस्यों की सक्रियता एव भूमिका के सम्बन्ध में चर्चा की। बैठक में रेलवे सुरक्षा समिति के सदस्य लोहित झामर ,जयेश झामर ,पंकज परिहार ,प्रदीप शर्मा ,निमिष जैन ,अंकुर जैन ,दशरथ सिंह कट्ठा ,श्याम सोनी ,विजय पाटीदार ,राकेश खेमसरा ,सुनील डाबी उपस्थित रहे। जिन्होंने ट्रेनों में होने वाले अपराधो की रोकथाम के लिए बढ़ चढ़कर जीआरपी पुलिस के साथ काम करने के लिए आगे आये है तथा ट्रेनों में स्कोटिंग कर ट्रेन में होने वाले अपराधो को रोकने का काम करेंगे।