राहत भरी खबर, मेघनगर शहर की भेजी गई छह रिपोर्ट आई नेगेटिव

- Advertisement -

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर 

मेघनगर के समीप ग्राम में कोरोना पॉजिटिव केस का पहला मामला आने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा अन्य लोगो के कोरोना सेम्पल लिए गए थे उसके बाद 6 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है । वही स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के टेस्ट की गति बढ़ा दी है। डॉक्टर शेलक्षी वर्मा ने जानकारी देते हुवे बताया कि 6 लोगो की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है किंतु अभी 31 रिपोर्ट का इंतजार है खतरा अभी टला नहीं है मेघनगर ब्लॉक की बात करें तो कुल 59 रिपोर्ट आना बाकी । क्षेत्रवासियों की धड़कन अभी भी उसी तरह तेज बनी हुई है जैसे रिजल्ट के समय विद्यार्थियों की धड़कन फेल पास को लेकर बनी रहती है फिलहाल कल आपदा प्रबधन समिति की बैठक में समीप राज्यो की सीमाओं को सील करने का निर्णय लिया गया है साथ ही। सोशियल डिस्टेंस व मुह पर मास्क न लगाने वालों पर कार्यवाही की बात कही गई है