ट्रीचिंग ग्राउंड पर भू-माफिया की नजर : ट्रीचिंग ग्राउंड पर पहुंचे सफाईकर्मी को जातिसूचक शब्द किया दुव्र्यवहार

- Advertisement -

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर
नगर में जहा भी खाली पड़ी शासकीय जमीन को अपने रसुख के दम पर बाफना द्वारा उसे अवैध अतिक्रमण कर हथियाने का खेल पीढ़ी-दर-पीढ़ी चला आ रहा है चाहे वो औद्योगिक क्षेत्र की जमीन हो, बस स्टैंड के समीप शासकीय जमीन या फिर शव परीक्षण के पीछे की जमीन जो कि शासन के नक्शे पर चरणोभूमि के नाम से पंजीकृत है लेकिन रसुखदार अपनी रसुख के दम पर भू-माफिया का अपना खेल खेलता नजर आ रहा है। ताजा मामले की बात करे तो मंगलवार को नगर परिषद मेघनगर कचारा वाहन जो कि नगर परिषद सफाई कर्मचारियों द्वारा पंचायत के समय से चले आ रहे ट्रीचिंग ग्राउंड पर कचरा खाली करते है। लेकिल मंगलवार के दिन नगर परिषद कि वाहन 4 जब हमेशा कि तरह टिचींग ग्राउंड पर कचरा फेकने जाती है तभी बाफना पुत्र, धन-बल के दम पर अपने चमचों को लेकर नगर परिषद द्वारा बनाए। ट्रीचिंग ग्राउंड पर पहुंच जाता है एंव वाहन 4 के वाहन चालक एवं सफाईकर्मी के साथ में सफाई करने का फावडे का हत्था उठा कर गाली गलौच एवं जान से मारने की धमकी एवं जाती सूचक शब्द कह कर धमकाने की बात कहता है और कहता है कि अगली बार आप यहा कचरा फेंकने आए या आपका वाहन यहा दिखाई दिया तो वाहन के साथ साथ आपका भी बुरा हाल कर दूंगा।
नगर में नही हुआ बुधवार के दिन सफाई का कार्य
नगर परिषद सफाई कर्मचारियों के साथ हाथापाई एवं धमकी की बात को लेकर नगर के सभी वाहन चालक एंव सफाई कर्मचारी लामबद हो गए एंव बाफना द्वारा दुव्र्यवहार की शिकायत सीएमओ प्रमोद तोषनीवाल एवं स्वच्छता मिशन के मेघनगर परिषद समनव्यक रावत से की गई जिस पर नगर परिषद अधिकारी एंव रावत बाफना के साथ में ट्रीचिंग ग्राउंड पर पहुंचे जहां पर इस पूरे घटनाक्रम का कवरेज करने पहुचे कुछ पत्रकारों से भी बाफना एंव बाफना पुत्र ने अभद्र व्यवहार किया एंव कवरेज ना करने की बात कही। जिस पर ट्रीचिंग ग्राउंड पर उपस्थित पत्रकारों ने उपरोक्त शिकायत अनुविभागीय राजस्व अधिकारी को करने की बात कही है एंव सफाई कर्मचारी द्वारा बुधवार को नगर की सफाई का कार्य नही किया गया। यदि आगमी दिनों में रसुखदार, भूमाफिया पर उचित कार्रवाई नही कि गई तो नगर के पत्रकारों एंव नगर के जागरुक नागरिकों द्वारा इन भूमाफियाओं के विरोध में आंदोलन करने की चेतावनी दी गई।
)