सीएम मोहन यादव पहुंचे जोबट, जनता ने की शिकायत तो कहा धार्मिक स्थलों के नजदीक जल्द हटेगी मांसाहार की दुकानें

- Advertisement -

जितेंद्र वर्मा, जोबट

मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव शनिवार देर शाम को जोबट पहुंचे जोबट के कॉलेज तिराहे पर मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया इस दौरान उपस्थित लोगों ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से धार्मिक स्थलों के नजदीक लगी मांस मटन की दुकानों को लेकर शिकायत कर कहां कि मुख्यमंत्री जी आपके आदेशों का पालन जोबट में नहीं हो रहा है इसको लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उपस्थित लोगों को आश्वस्त किया और कहां की जोबट नगर में धार्मिक स्थलों के आसपास लगी मांस मटन की दुकान जल्द हटा दी जाएगी इसी के साथ सीएम ने सभी को होली व भगोरिया की शुभकामनाएं भी दी।अब देखना है कि जिले के अधिकारी पहले जो आदेश सीएम ने भोपाल से दिया था उसका पालन तो करते हुए नहीं दिखाई दिए लेकिन अब आज खुद सीएम मोहन यादव जोबट पहुंचे और जब मांस मटन की दुकानों को लेकर शिकायत की गई तो मुख्यमंत्री ने आज आश्वस्त तो किया है लेकिन जिले के अधिकारी किस प्रकार से इन पर एक्शन लेते हैं यह तो आने वाला वक्त ही बता पाएगा।

मांसाहारी दुकानों हटाने को लेकर आगे आये मटन व्यापारी 

नगर के देवालय स्थालो चर्च के ठीक सामने महज 20 मीटर की दुरी पर तो प्राचीन भैरोनाथ मंदिर से 60 मीटर एवं 80 मीटर की दुरी पर मुख्य मार्ग पर दो मांसाहारी हॉटल संचालित की जा रही है जिसको लेकर शिकायत जोबट के जिम्मेदार नागरीको द्वारा दिनांक 22/08/023 में भी कि गई थी उस पर सुनवाई ना होने पर हिन्दु संगठन ने भी दिनांक 02/10/2023 को ज्ञापन देते हुए नगर बंद का आव्हान किया था । नगर के धर्मावलंबी ने स्थानीय एवं जिले के अधिकारी को समय-समय पर कई बार इस मामले अवगत करवाया गया परन्तु किसी प्रकार की भी करवाई इन दुकानों पर नही की गई । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी सख्त कार्यवाही व दुकाने बंद करने के आदेश दिये थे इसके बावजुद नगर परिषद जोबट एवं स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियो की मिली भगत होने के कारण अभी भी उक्त दुकाने आपके आदेश की बाद भी संचालित हो रही है ।  

जब प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आलिराजपुर जिले के दौर पर थे तो जोबट के मटन व्यवसायीयो ने मुख्यमंत्री से सोशल मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम एक अपील जारी करी जिसमे हिन्दु धर्म की भावनाओं को देखते हुए  आगे आये और नगर में सामाजिक समरसता तथा शांतिपूर्ण माहौल के लिए मुख्यमंत्री से मांग की है की नगर में वार्ड  क्रमांक 13 के मुख्य मार्ग में देवालय स्थान से 100 मीटर की दूरी पर नियम के विरुद्ध नानवेज की दुकानें संचालित हो रही दुकान  नानवेज  कि इस  प्रकार संचालित होने वाली दुकानों को तुरंत बंद करवाया जाए वही अधिकारियों पर आपके आदेश न करने पर सख्त कार्रवाई की जाए ।

लगातार शिकायतों के बाद भी इन दुकानों को बंद नही करवाया गया है वही अब देखना होगा की मुख्यमंत्री डॉ0 मोहन यादव से सोशल माध्यम से  की गई शिकायत के बाद कोई कार्यवाही होती है या फिर पुनः मामला ठण्डे बस्ते में चला जायेगा । सबसे बडी बात तो यह है की दुकाने बंद करने को लेकर शिकायत मुस्लिम मटन व्यवसायीयों ने की हैं।