रावण दहन को लेकर संस्पेंस बरकरार इस बार समाजसेवी गायत्री शक्ति पीठ के संस्थापक कर सकते है 52 फिट रावण का दहन

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिये जोबट से सुनील खेड़े की रिपोर्ट

 चुनाव आचार संहिता के चलते इस बार रावण दहन कोन करेगा इस को लेकर अभी भी संस्पेंस बरकरार है क्योंकि नगर पंचायत सीएमओ मुस्लिम होने की वजह से रावण दहन नही कर सकते वही एसडीएम अखिल राठौर का कहना है कि में रिटर्निंग अधिकारी होने की वजह से रावण दहन नही कर पाऊंगा में सोच रहा हु की अगर किसी को कोई आपत्ति न हो और कोई राजनीतिक इशू ना हो तो गायत्री शक्ति पीठ के संथापक श्री शिव नारायण सक्सेना से रावण दहन करवाने का सोच रहा हु अगर ऐसा होता है तो जोबट के इतिहास मे शायद पहला ऐसा अवसर होगा जब कोई नगर का समाजसेवी रावण दहन करेगा। उसके बाद भी एसडीएम द्वारा कलेक्टर महोदय के आदेश के बाद ही अंतिम निर्णय लेने की बात कही गई है वही कुछ लोगो की व्यक्तिगत राय है कि इस बार रावण दहन थाना प्रभारी जनक सिंह रावत से करवाया जाना चाहिए क्योंकि उन्होंने जोबट में आते ही आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाई है और सारे बुरे कामो को बंद करवाने का काम किया है इसलिए उन्हें ही हक बनता है रावण दहन का ।
– नगर पंचायत के टेंडर के अलावा भी बनता है रावण
जहा प्रतिवर्ष नगर पंचायत के टेंडर के अनुसार 52 फिट का रावण बनता है वही दालमिल एरिया के छोटे छोटे बच्चे प्रतिवर्ष अपने स्वयं के खर्चे से 45 फिट का रावण बना कर दहन करते है और उनका कहना है कि नगर पंचायत जहा रावण दहन के लाखों रुपया खर्च करती है अगर हमको आडर मिले तो आदि कीमत में रावण बना कर दे सकते है