आज होगा 21 फीट के बने रावण के पुतले का दहन

- Advertisement -

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

 शारदीय नवरात्रि के समापन के बाद दशहरा मनाए जाने की परंपरा है । इसे भी एक त्योहार के रूप में ही मनाया जाता है। भगवान श्री राम के द्वारा रावण को मारने के बाद खुशी के उपलक्ष में दशहरा मनाया जाता है आम्बुआ में इस वर्ष 21 फुट के पुतले का आज 19 अक्टूबर को दहन किया जा रहा है। भारतवर्ष में यो तो अनेक त्योहार मनाए जाते हैं जिनका इंतजार वर्षभर किया जाता है । उन्हीं में से दशहरा पर्व का इंतजार भी वर्षभर किया जाता है इस दिन रावण का विशाल पुतला बनाकर जलाया जाता है ।कहते हैं की बुराई पर अच्छाई की जीत का त्यौहार है दशहरा आंबुआ ग्राम पंचायत द्वारा विगत वर्ष से रावण के पुतले का निर्माण कराया जाता रहा है।  इस वर्ष भी पुतले का निर्माण स्थानीय कलाकार जितेंद्र पवार के मार्गदर्शन में कर रहे हैं। ग्राम पंचायत आंबुआ के पूर्व सरपंच तथा सरपंच जुवानसिंह रावत ने बताया कि इस वर्ष 21 फुट लंबा रावण का पुतला बनाया गया है जिससे आज शाम को दहन किया जाएगा रावण पुतले का दहन एक निजी कृषि भूमि पर बिजली ग्रिड के सामने किया जाएगा।