अब घोषणा नहीं सिर्फ काम होगा मैं दादा व भाभी नहीं हूं : विधायक कलावती भूरिया

- Advertisement -

सुनील खेड़े, जोबट
50 साल से ऊपर कांग्रेस का विधायक रहा एवं 15 साल भाजपा ने राज किया पर 1956 से बने स्कूल में न नया भवन बना पाया और न ही और नहीं शौचालय, तो फिर इन पूर्व के विधायकोंने किया काम किया..? क्या किया? मैं दादा और भाभी नहीं हूं, मैं बहन हूं और अब में काम करके बताऊंगी। ये बात बालक हायर सेकंडरी स्कूल जोबट में नि:शुल्क र्साकिल वितरण व अतिरिक्त कक्ष के भूमिपूजन के अवसर पर विधायक जोबट कलावती भूरिया ने कही। आगे बच्चो को संबोधित करते हुए कहा कि मेहनत करेंगे तो ही लक्ष्य की प्राप्ति होगी और मां-बाप का नाम रोशन कर पाओंगे। और उसके लिए शासन और प्रशासन को बच्चो की मूलभूत सुविधाए ग्राउंड, बाउंड्रीवाल, शौचालय जैसी व्यवस्था होनी चाहिए। वही साइकिल, पुस्तकें, यूनिफार्म नि:शुल्क मिलनी चाहिए तब ही बच्चे आगे बढ़कर विद्यालय का नाम रोशन कर पाएंगे। इस दौरान विधायक भूरिया ने बीईओ नवीन श्रीवास्तव को निर्देशित करते हुए कहा कि जोबट ब्लॉक की सारी स्कूलों की समस्याओं से मुझे अवगत करवाये ताकि में जल्द जल्द निराकरण करवा सकूं। जब जोबट मुख्यालय के ये हाल है तो अन्य स्कूल के क्या हाल होंगे। स्वागत भाषण प्राचार्य प्रितम पाल मेडम ने दिया और आभार बीआरसी प्रवीण प्रजापत ने माना। इस अवसर जोबट ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भुरू अजनार, उदयगढ़ ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष कमरु अजनार, शहर कांग्रेस अध्यक्ष बाबा भय्या, विधायक प्रतिनिधि मोनू भय्या, जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुनील खेड़े, केशर सिंह पटेल, आईटी सेल ब्लाक अध्यक्ष जीतू अजनार, जाकिर मकरानी, वेरसिंग पटेल, नेहरू बघेल, महेश मेहड़ा, रमेश पटेल, भुवान बामनिया, ठाकुर बामनिया आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

)