अग्रणी जिला कार्यालय धार के वरिष्ठ प्रबंधक ने मैनेजर व स्टाफ को सुनाई खरी खरी, बैंक  मैनेजर ने खाता धारकों से मांगी माफी

- Advertisement -

सुनील खेड़े@जोबट

बैंक ऑफ इंडिया जोबट के मैनेजर मनोज भट्टाचार्य द्वारा आए दिन उपभोक्ताओं से अभद्रता की जा रही थी। इसी को देखते हुए जोबट के उपभोक्ताओं व व्यापारियों, ग्रामीणों आदि के द्वारा बैंक मैनेजर के खिलाफ वरिष्ठ कार्यालय मे शिकायतें भी दर्ज करवाई थी। साथ ही अनेक समाचार पत्रो” ने इस पूरे मामले को लेकर विगत कई दिनों से प्रमुखता से खबरें भी प्रकाशित कि थी। जिसका असर देखने को मिला। उधर इस पूरे मामले को मध्येनजर रखते हुए बैंक ऑफ इंडिया ऑफिस व अग्रणी जिला कार्यालय धार के वरिष्ठ प्रबंधक बलराम बैरागी सोमवार को बैंक ऑफ इंडिया जोबट पहुंचे और उपभोक्ताओं से बैंक मेनेजर मनोज भट्टाचार्य व स्टाफ के द्वारा अभद्रता आदि की वस्तु स्थिति को जानकर खाताधारकों को आश्वस्त किया।
बैंक ऑफ इंडिया जोबट के उपभोक्ताओं ने वरिष्ठ प्रबंधक बलराम बेरागी को एक स्वर में कहा कि अगर इसी प्रकार की अभद्रता होती रहेगी तो हम सभी इस बैंक आफ इंडिया जोबट से खाते बंद कर अन्य बैंक में खाता खुलवा लेंगे बैंकों की कोई कमी नहीं है हमारा तो इस बैंक से विश्वास था उपभोक्ताओं का कहना था कि कि हम लोग बैंक मे अपमानित होने नहीं आते हैं बैंक में बैंक मेनेजर द्वारा हम सभी से अभद्रता की जाती है कोई बात पूछने पर खरी खोटी सुनाई जाती है। या तो हमारा खाता बंद कर दो नही तो मेनेजर साहब का व्यवहार सुधार दो। खेर अब देखना यह है की वरिष्ठ प्रबंधक के जोबट पहुंचने के बाद मैनेजर साहब के व्यवहार में कोई परिवर्तन आता है या नहीं मैनेजर साहब ग्राहक से ही बैंक संचालित होती है और आप ग्राहक से ही अभद्रता करते हो उपभोक्ताओं को पुलिस से डंडे खिलौने तक की बात करते रहते हो अपनी भाषा शैली में थोड़ा सुधार करो और अच्छा व्यवहार करो ताकि जोबट की जनता आपको याद करें
वरिष्ठ प्रबंधक से मिलने पत्रकार हर्षित शर्मा आकाश उपाध्याय राजेश डुडवे संजय जैन जयदीप राठौड़ पीयूष जैन हरिश सोनी मोहित जैन अमित वाणी हर्ष अगाल नंदलाल राठौड़ भुरिया राठौड़ हुसेन बोहरा संजय अग्रवाल बबलु जैन बबलु चोहान केसर सिंह गाडरिया छगन निलेश भंवर आदि उपभोक्ता मौजूद थे