कोरोना की चैन तोडऩे के लिए व्यापारी रखेंगे स्वैच्छिक अपने प्रतिष्ठान बंद

- Advertisement -

भूपेन्द्र सिंह नायक, पिटोल
संपूर्ण देश एवं प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में भारी इजाफा हो रहा है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी अब कोरोना महामारी में पैर पसार लिए हैं, दिन प्रतिदिन पिटोल नगर वासियों मे संक्रमितो की संख्या की आंकड़ा बहुत काफी बढ़ गया है। कई करोना संक्रमित अहमदाबाद, बड़ौदा में इलाज करा रहे है। वही दाहोद में निजी अस्पताल एवं सरकारी अस्पताल में पलंग बिस्तर की व्यवस्था नहीं होने से लोग भय के मारे महानगरों की ओर इलाज के लिए भाग रहे। विगत 2 दिन पूर्व पिटोल नगर में कोरोना से हुई दो मौतों से आम जनता में भय का माहौल बन गया है। अब लोग संक्रमण से डर रहे हैं वैसे तो सरकार द्वारा शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक नगरी निकाय नगर पंचायत नगर पालिका में संपूर्ण लॉकडाउन की गाइडलाइन जारी की है परंतु पिटोल में ग्राम पंचायत है फिर भी व्यापारी एवं आम जनता कोरोना की चेन तोडऩे के लिए स्वम को सुरक्षित रखने के लिए स्वैच्छिक लॉकडाउन लगा रहे हैं। नगर के प्रतिष्ठित व्यापारियों ने गांव की सभी व्यापारियों के घर-घर दर-दर जाकर हाथ जोड़कर प्रार्थना किए कि संक्रमण को रोकने के लिए हमें लॉकडाउन लगाना पड़ेगा।

व्यापारियों द्वारा पुलिस चौकी पर दिया गया आवेदन
पिटोल नगर के व्यापारियों द्वारा स्वेच्छापूर्वक लॉकडाउन में असामाजिक तत्व एवं बाहर से आने वाले ग्रामीणों द्वारा कोई व्यवधान ना पहुंचाएं एवं व्यापारिक सुरक्षा स एवं पिटोल नगर में भीड़ कम कर एवं पिटोल नगर के सभी प्रवेश करने वाले रास्तों पर बैरिकेट्स लगाकर ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाली को जनता को रोकने के लिए एवं समुचित कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवेदन दिया।