जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कलेक्टर ने जारी किए दिशा निर्देश, इन नियमों का करना होगा

- Advertisement -

रितेश गुप्ता, थांदला

थांदला में आज शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक लोगों का आदेश प्रदेश शासन द्वारा दिया गया है, इसके मद्देनजर एवं आगामी त्योहारों, शादी समारोह को ध्यान में रखते हुए, थाना परिसर में अनुविभागीय अधिकारी ज्योति परस्ते ,एसडीओपी एमएस गवली, तहसीलदार शक्ति सिंह चौहान, थाना प्रभारी अनिल बामणिया , नगर के व्यापारी एवं गणमान्य नागरिकों के साथ शांति समिति की बैठक रखी गई।

पाबंदियां एवम छूटे ये रहेगी

अनुविभागीय अधिकारी ज्योति परस्ते ने बताया, की ग्रामीण क्षेत्रो में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए शहर में 2 दिनों का लॉक डाउन आज 9 अप्रैल शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 10 बजे तक व थांदला में रात्रि 10 से सुबह 6 बजे तक नाईट कर्फ़्यू के नियमो का सख्ती से पालन करवाना। झाबुआ जिले के थांदला, मेघनगर, राणापुर , , पेटलावद व झाबुआ शहर में लोक डाउन रहेगा। कोविड सेंटर पुनः प्रारंभ किया जाएगा लेकिन इस बार उनकी गाइडलाइन कुछ अलग होगी । मास्क नही पहनने वालो को ओपन जेल आईटीआई में भेजा जाएगा। लॉक डाउन के दौरान अन्य प्रदेश से समान लाने रहेगी। बसे चालू रहेगी।पेट्रोल पंप चालू रहेंगे।मेडिकल स्टोर्स चालू रहेंगे। लॉकडॉऊन के अन्य दिनों में शहरी क्षेत्रों में साप्ताहिक हॉट बाजार नही लगेगा।लोगो की अनावश्यक आवाजाही बंद रहेगी।औद्योगिक क्षेत्र चालू रहेंगे।पहचान पत्र के बिना लॉक डाउन के दौरान घूमना प्रतिबंद रहेगा।
लोक डाउन के दौरान समस्त प्रकार के धार्मिक व सामाजिक आयोजन प्रतिबंधित रहेंगे।
शादी व अन्य समारोह में बंद स्थान पर 50 लोग व खुले स्थान में 100 लोगो की परमिशन रहेगी।

वैक्सीनेशन रहेगा जारी
===============
शाम से लगने वाले इस लोक डाउन में वैक्सीनेशन का कार्य जारी रहेगा, अनुविभागीय अधिकारी ने बताया कि किसी भी प्रकार की मेडिकल इमरजेंसी एवं वैक्सीनेशन हैतू 45 वर्ष से ऊपर के व्यक्ति अपना आधार कार्ड दिखाकर वैक्सीनेशन सेंटर तक पहुंच सकते हैं।

सरकारी दफ्तर रहेंगे शनिवार रविवार को बंद
====================
नगर के समस्त सरकारी दफ्तर शनिवार और रविवार को बंद रहेंगे, साथ अन्य दिनों में ही उनका समय सुबह 10 से शाम 6 बजे तक रहेगा। थांदला कोर्ट भी शनिवार, रविवार को बंद रहेगी।

जनप्रतिनिधि रहे नदारद

लॉकडाउन से संबंधित शांति समिति की इस महत्वपूर्ण बैठक में नगर के कोई भी जनप्रतिनिधि उपस्थित नहीं रहे। बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष, पार्षद या भाजपा, कांग्रेस के नेता भी उपस्थित नहीं दिखाई दिए।