कोविड-19: जांच के लिए गए 15 सैंपल पेंडिंग; सभी आयशुलेशन वार्ड में, कुछ होम क्वारींटाईन

- Advertisement -

झाबुआ Live डेस्क
कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के मद्देनजर देशभर में लॉकडाउन है।
कोरोना के लगातार एमपी में पॉजिटिव मामले सामने आने के कारण की जांच करने वालों की संख्या बढ़ी है। झाबुआ जिले में आज तक कुल 15 सेम्पल पेंडिंग है। स्वास्थ्य विभाग को उनकी रिपोर्ट का इंतजार है।
जिला नोडल अधिकारी योगेश अजनार ने बताया पहले के 6 सेम्पल जो पेंडिंग हैं। वहीं आज कुल 9 सेम्पल जांच के लिए भेजे हैं। इनमे 1 झाबुआ, 2 रामा ब्लॉक, 2 पेटलावद और 4 थांदला के लोग शामिल हैं। इन 15 ही लोगो को अलग-अलग स्थानों पर बनाये गए आयशुलेशन वार्ड में रखा गया हैं। जहां उनकी देखरेख डाक्टरो की टीम लगातार कर रही है। वहीं कुछ लोगो को होम क्वारींटाइन भी किये गए है। उम्मीद जताई जा रही है कि इन पेंडिंग सैम्पलों की रिपोर्ट भी अभी तक आई रिपोर्ट जैसी ही नेगेटिव ही आएगी। हालांकि प्रशासन पूरी तरह सक्रियता से नजर बनाए हुए है। जिले को 10 अप्रेल तक कम्प्लीट लॉकडाउन किया हुआ है।