मुख्यमंत्री के शराब दुकान बंद करने के आदेशों की उड़ रही धज्जियां,सिर्फ कागजो में है शराब दुकाने सील, थोक बंद शराब, दोगुने दामो में बिक रही

- Advertisement -

रायपुरिया लवेश स्वर्णकार

देशभर में कोरोना वायरस के सक्रमण के चलते लॉकडाऊन है। प्रशासनिक अधिकारी लोगो की जान की रक्षा के लिए सख्ती से ड्यूटी कर रहे है। लेकिन प्रशासन के लोक डाऊन में व्यस्त होने का फायदा शराब कंपनी के ठेकेदार ओर अवैध शराब विक्रेता बखूबी उठा रहे हैं। गाँव के अवैध शराब विक्रेताओं द्वारा शराब की किल्लत बताकर खूब लूटमार की जा रही है नाम न छापने की शर्त पर कई लोगों ने इस बात की जानकारी देकर हमे यह बताया है।
दरसअल लॉक डाऊन के चलते गत दिन पूर्व शराब दुकानों को बंद करने के आदेश मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने दिए थे । इस आदेश की धज्जियां शराब के ठेकेदार जमकर उड़ा रहे है। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद पेटलावद आबकारी अमले ने रायपुरिया की देशी ओर विदेशी दोनो शराब की दुकानें सील कर दि थी मुख्यमंत्री की मंशा थी कि शराब कतई न बिके । लेकिन रायपुरिया शराब के ठेकेदार के कर्मचारियों ने अपनी एक्स्ट्रा कमाई के लिए उनकी मंशा पर पानी फेर दिया । एक तरफ जहा जनता घरों में लोक डाऊन का पालन कर रही है वही शराब के ठेकेदार ने लोक डाऊन के नियमो की धज्जियां उड़ाते हुवे आबकारी अमले के द्वारा सील गई शराब की दुकानों की सील तोड़कर अवैध शराब विक्रेताओं के यहां शराब पहुँचा दी है । दरअसल पंचायत काम्प्लेक्स में 6 से 8 दुकानें ग्राम पंचायत ने दे रखी है इन सभी दुकानों में एक से दूसरी दुकान में अंदर ही अंदर आने जाने के रास्ते है ऐसे में इन दो दुकानों की दूकान के शटर पर लगे तालों से सील गायब है । शराब ठेकेदार के कर्मचारी कंपनी तलावपाड़ा स्थित रायपुरिया आफिस से भी अवैध शराब की पेटियां सप्लाय करने की जानकारी भी ग्रामीणों द्वारा हमे दी जा रही हैं ।

रायपुरिया में यहां बिक रही दुगुने दामो में शराब

जानकारी अनुसार रायपुरिया के राम मंदिर,बस स्टेंड,मुख्यमार्ग तथा तलावपाड़ा आदि स्थानों पर कुछ किराना दुकान की आड़ में अवैध शराब दुगुने दाम में बेची जा ही है । ठेकेदार के कर्मचारी अपने एक्सट्रा फायदे के लिए सील की हुई दुकान की शराब अवैध तरीके से दुगुने दामो में यहां बिकवा रहे है। गौरतलब है ठेकेदार ने इन अभी को अपना एजेन्ट बना रखा था अधिकांश एजेंट पर पुलिस थाना रायपुरिया पर अवैध रुप से शराब बेचने के कई प्रकरण दर्ज है। अब देखना यह है कि मुख्यमंत्री के आदेश पर सील की हुई शराब दुकान की सील कैसे ओर तोड़ी ओर लोक डाऊन के बावजूद बिक रही अवैध शराब विक्रेताओं पर कार्रवाही होती है या नही ?

इनका कहना है—आबकारी की सहमति से कोई सील नही तोड़ी गई है मेने सब इंस्पेक्टर को भेजा है कार्रवाही होगी -–श्री रावत आबकारी पेटलावद

 

नोट=हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए आप अपने Youtube अकाउंट पर जाकर C B LIVE लिखे ओर उसे SUBSCRIBE कर घंटी जरुर दबा दीजिए ताकी आपको तुरंत हमारे नोटिफिकेशन मिल सके