लाइन में खड़े पेंशनर गश खाकर गिरे, उपचार के बाद पहुंचाया घर

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
आज देर शाम स्टेट बैंक की एमजी रोड शाखा पर बुजुर्ग पेंशनर चक्कर खा कर गिर गए, जिनका बैंक मैनेजर व कर्मचारियों ने प्राथमिक उपचार करवाकर घर पंहुचाया। शाम की तकरीबन 4 बजे बैंक पहुंचे बुजुर्ग पेंशनर इन्दुसिंह चौहान 75 को गेट पर ही गार्ड ने कहा 4 बज चुके है एवं भीड़ भी अधिक है आप कल आएंगे तो ज्यादा ठीक रहेगा, परंतु चौहान ने कहा कि उन्हे कल कही जाना है आप आज ही मेरा काम करवा दे, तब गार्ड ने उन्हे अंदर जाने हेतु कहा, परंतु करीब 15 से 20 मिनट बाद चौहान परिसर में ही गिर गए, तभी बैंक मैनेजर डीके शर्मा व कर्मचारियों ने उन्हें उठाकर बैठाया व 108 पर कॉल किया परन्तु 108 के झाबुआ होने की जानकारी मिली। मैनेजर शर्मा ने तुरन्त उपचार हेतु नजदीकी निजी अस्पताल संचालक डाक्टर को बुलवाया व प्राथमिक उपचार करवाया। इसी बीच बैंक में मौजूद कर्मचारियों एवं नगर के जागरुक युवा आत्माराम शर्मा व पवन नाहर ने इन्दुसिंह चौहान की डायरी से उनके पुत्र योगेश को फोन कर बुलवाया व उनके घर पहुंचाया। बैंक मैनेजर शर्मा ने बताया कि बैंक हर तरह के ग्राहक आ रहे है परन्तु बीमार एवं बुजुर्ग लोगों एवं खासकर ब्लडप्रेशर व शुगर के मरीजों का कार्य शीघ्र किए जाने के भी प्रयास किए जा रहे हैं।