एसडीम-तहसीलदार ने किया हाट बाजार का अवलोकन

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए खट्टाली से विजय मालवी की रिपोर्ट-
जोबट के एसडीएम साकेत मालवीय एवं तहसीलदार अजमेर सिंह गौड ने बुधवार हाट बाजार के दिन विभिन्न कार्यों का अवलोकन किया। इस दौरान अफसरों ने नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक पहुंचकर नोटबंदी पर सविस्तार जानकारी बैंक प्रबंधक से ली एवं उपस्थित ग्राहकों से चर्चा की। तत्पश्चात हायर सेकंडरी स्कूल का अवलोकन किया एवं छात्र-छात्राओं से तथा प्राचार्य व् स्टाफ से चर्चा की। एसडीएम ने संकुल केंद्र का भी निरीक्षण किया व प्रशिक्षण के दौरान अध्यापकों से चर्चा की। अधिकारियों ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला एवं कहा कि उन्हें शिक्षा से लगाव है। वह स्वयं सप्ताह में एक दिन छात्र-छात्राओं को अध्यापन का कार्य करवाएंगे। एसडीएम ने शासकीय चिकित्सालय में पहुंचकर निरीक्षण किया एवं पदस्थ चिकित्सक डॉक्टर केएल गहलोत से चर्चा की। एसडीएम ने ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों से भी अस्पताल पर चर्चा की एवं सफाई व्यवस्था देखकर प्रसन्नता जाहिर की। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि जोबट रमेश मेहता भी उपस्थित थे। मेहता ने अस्पताल की व्यवस्था पर एसडीएम व तहसीलदार को अवगत कराते हुए बताया कि अस्पताल में मरीजों को उचित सुविधा मुहैया हो रही है।