बुलंद हौसलों के साथ चोर कर रहे बाइक चोरी, पुलिस हुई पस्त

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
. नगर सहित आसपास क्षेत्र में वाहन चोरी-लूट और राहजनी की घटनाओं की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। ऐसी कई घटना है जिनकी कायमी तक नहीं हो पाती है। पुलिस वाहन चोरी व अन्य घटनाओं में रोक नहीं लगा पा रही है। पिछले दो माह में लगभग 10 से अधिक बाइक चोरी हुई है वहीं 4 से अधिक चोरी की घटनाएं और 2 बार लूट के प्रयास जिसमें एक बार सफलता और एक बार असफसलता मिली है, फिर भी चोरों के प्रयास लगातार जारी है। वाहन चोरों के हौसले बुलंदी पर है कई बार दिन में ही बाइक चोरी कर ले जाते है। पुलिस इस मामले में अब भी खाली हाथ है। पुलिस की कार्रवाई केवल एफआईआर दर्ज करने तक सीमित रह गई है। ताजे मामलों में हरीश राठौड़ और प्रकाशचंद्र मुंडत के वाहन उनके घर से चोर ले गए। कुछ चोरी के मामलों में मौके पर पुलिस को शिकायत दे दी जाती है फिर भी कोई कार्रवाई नहीं होती है। बताया जाता है कई चोर तो नगर में ही किराये का मकान ले कर रहते है। पुलिस के पास नगर में किराएदारों की पूरी जानकारी भी नहीं है। यह जानकारी यदि पुलिस के पास हो तो कई प्रकार की चोरी की घटनाओं पर रोक लग सकती है, किन्तु न तो पुलिस प्रयास करती है न ही मकान मालिक इस प्रकार की जानकारी देने आगे आते है। चोरी के वाहन सड़कों पर दौड़ रहे है जिस शहर से वाहन चुराया जाता है उसके आसपास के शहर में वाहन ले जाकर उसका रंग रूप बदलते है बिना चोरी की किसी वाहन के नंबर की प्लेट चोरी के वाहन पर लगा दी जाती है। यही नहीं सूत्रों की माने तो क्षेत्र में ऐसे भी संदेहास्पद लोग है जो की दूसरे राज्यों तक चोरी के वाहन बेच देते है। इस संबंध में पुलिस विभाग के अधिकारियों से चर्चा की गई तो उनका कहना है कि पुलिस सतत प्रयास में लगी रहती है. की कङ्क्षई घटना नहीं हो, इसके लिए आमजनों को भी पुलिस की मदद करनी चाहिए तथा सदिंग्ध व्यक्ति या घटना की सूचना पुलिस को देनी चाहिए।