राजगढ़ नाका में संगीत की स्वर लहिरयों पर थिरक रहे हजारों पांव

- Advertisement -

4 rnmm03झाबुआ। नगर में राजगढ़ नाका स्थित नवदुर्गा महोत्सव समिति के गरबे प्रतिदिन कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं और हजारों की संख्या में अलसुबह तक यहां भीड जुट रही है। जहां पूरा नगर यहां गरबा देखने को उमड़ रहा है वही ग्रामीण अंचलों से भी बडी तादात में महिला-पुरुष, युवक-युवतियां भी एकत्रित होकर माता के रतजगे में भाग ले रहे हैं। राजगढ़ नाका मित्र मंडल के निर्मल जैन आस्था ने जानकारी देते हुए बताया कि माता के इन गरबों में पूरी श्रद्धा एवं भक्ति भवना के साथ अनुषासित होकर युवक युवतिया एवं महिलाओं द्वारा देर रात्री तक संगीत की स्वर लहरियों के साथ माता के गरबों में थिरक कर अपनी भावाजंलि प्रस्तुत कर रहे हैं। पूरा गरबा माहौल गुजरात परम्परा का माहौल पैदा कर रहा है और हजारों की संख्या में लोगों का जमावडा होना इसका प्रमाण है। गरबा मैदान के निकट ही बदनावद की चलित झांकी श्याम चुडी बेचने आया को देखने वालों की भीड लग रही है । इस अवसर परदिप्तीन मकवाना के जन्म दिन पर अतिथियों द्वारा उनका स्वागत भी किया गया। बडौदा गुजरात की संगीत गरबा पार्टी द्वारा शनिवार की रात को गुजराती शैली एवं स्टाइल में गरबों की प्रस्तुति देकर सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। आर्केस्ट्रा पार्टी के गायक कलाकार इतने अधिक अविभूत हुए कि वे मंच से उतर कर गरबा खेलने के वालों के बीच जाकर अपनी प्रस्तुति देते दिखाई दिए। राजगढ नाके पर अनुषासन बद्ध होकर पूरी व्यवस्था को देख कर हर कोई प्रभावित होता दिखाई दे रहा है। बदनावर की झांकी के समीप ही विगत दिनों निकले ऐतिहासिक चल समारोह के भव्य फ्लेक्स जिसमें चल समारोह की झलकिया है, को देख कर गा्रमीण जन काफी उल्लासित हो रहे हैं।