फुटतालाब में छलकी अमृत की 80 हजार से ज्यादा बूंदे, राजनीति से बड़ी हुई आस्थाएं

- Advertisement -

गरबा खेलते धर्मावलंबी
गरबा खेलते धर्मावलंबी
फुटतालाब में गरबों का आनंद लेते कलेक्टर आशीष सक्सेना, एसपी संजय तिवारी व समाजसेवी सुरेशचंद्र जैन
फुटतालाब में गरबों का आनंद लेते कलेक्टर आशीष सक्सेना, एसपी संजय तिवारी व समाजसेवी सुरेशचंद्र जैन

मेघनगर। फुटतालाब में नवरात्री के 8 वे दिन सफलता आसमान छूती दिखाई दी। 2 से 3 किलोमीटर लंबे जाम ने वनेश्वर मारुती नंदन के नवरात्री उत्सव में मां के पावन दीपों की एक ऐसी कहानी लिख दी , जिसमे शक्ति की अराधना सीधे हजारों कदमों और असंख्य हाथों के साथ मां की पवित्र स्तुति करती दिखाई दी। रतलाम कुशलगढ़ और अलीराजपुर, पेटलावद से भी 8 वे दिन उत्साह के साथ पहुंचा हर कोई भारत की लोक संस्कृति के इस शीर्ष पर पहुंच चुके समुद्र में अमृत की लाखों बूंदों को देखते ही सुध बुध खो दी। कब रात के 2 बज गए पता ही नहीं चला, रात 3 बजे तक हजारों लोग अपनी जगह से नहीं हिले। मंच की हालत ऐसी की 500 से अधिक लोग एक साथ मंच पर बैठे। प्रतिदिन दर्ज हो रही हजारों की संख्यां गिनी जाएं तो अभी तक पूरे प्रदेश से 80 हजार लोग आयोजन को निहारने के लिए पहुंचे हैं । मुख्य अथिति के रूप में पहुंचे प्रदेश के अच्छे अफसरों में गिने जाने वाले कलेक्टर आशीष सक्सेना को जब ये पता लगा की पिछले 7 सालों से यहां लगातार आकर जिले के ग्रामीण आयोजक सुरेशचन्द्र पूरणमल जैन और उनके छोटे भाई रिंकू जैन के अथक प्रयासों से इस कला में अच्छे अच्छे बड़े कलाकारों के स्तर पर पहुंच गए है और आयोजन में स्थानीय ग्रामों के 9 से अधिक दल के 200 से अधिक लोग गुजरात की सुगंध को अपनी निपुण कला के साथ बिखेर रहे हैं, तो जिलाधीश ने उत्साह पूर्वक ताली बजाकर आयोजको को कला के अभिनव प्रयास के लिए बधाई दी। उनके साथ जिले के जांबाज और सुरक्षा के लिए दिन रात एक कर देने वाले प्रदेश के बेहतरीन पुलिस कप्तान संजय तिवारी भी उपस्थित थे। एसपी तिवारी भी आयोजन से खासे प्रभावित दिखाई दिए। श्री जैन ने उनके नेतृत्व में आयोजन स्थल पर प्रदाय की जा रही सुरक्षा व्यवस्था की जमकर प्रशंसा की। उनके साथ मेघनगर एसडीम रंघुवंशी तहसीलदार गौतम भी उत्साह के साथ आयोजन में पहुंचे। आयोजन में विधायक कलसिंह भाबर, मुकेश मेहता, प्रेम बसोड , थान्दला के आचार्य के साथ पहुंचे। जैन ने विधायक भाबर को आम आदमी की सेवा में दिन रात लगे रहने वाले मजदूर की संज्ञा दी। उन्होंने कहा की भाबर जिले में ग्रामीणों के लिए सबसे ज्यादा मेहनत करने वाले विधायक है। जैन ने विशेष रूप से उपस्थित प्रदेश की चर्चित और ग्रामीणों के विकास को समर्पित झाबुआ जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया की तुलना झांसी की रानी से की। जैन ने कहा कि ग्रामीणों के लिए झाबुआ की वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष भूरिया की प्रदेश में एक अलग पहचान है वो विकास को समर्पित एक योधा है। राजनीति के दोनों विपरीत दलों के प्रतिनिधियों ने एक साथ फुटतालाब में गरबा खेलकर राजनीति से आस्था को कई गुना बड़ा कर दिया स जिला पंचायत अध्यक्ष भूरिया और विधायकभाबर ने वहां उपस्थित जन सैलाब और मातृशक्ति को नवरात्री की बधाई भी दी। आयोजन में प्रदेश के मिलनसार व्यवसायी मुकेश जैन और उनके पिता चन्द्रशेखर जैन भी श्रद्धा के साथ आए।
भक्तिमय गरबों की धुनों पर थिरकते रहे असंख्य पदचिन्ह
फुटतालाब में भक्ति की अलख जगाने वाले धर्म उत्सव के बीच चल रहे मधुर संगीत और उच्च स्तरीय गायन का श्रवण करने वाले हजारों पैर अपने आप को भक्ति की धुनों पर थिरकने से नहीं रोक पाए। मां की भक्ति से ओतप्रोत अधिकतर गरबों में क्षेत्रीय गरबों को भी गाया जाना क्षेत्र के ग्रामीणों को आयोजन के और पास ला रहा हैं। गाने वालो के विभिन्न गरबों और दुधिया रौशनी में झिलमिलांते प्रदेश के सबसे बड़े गरबा पंडाल की रिकॉर्डिंग करने वालो की भी भीड़ आयोजन स्थल पर रोज बढ़ रही हैं । थांदला नगर पंचायत की कर्मठ और लोकप्रिय अध्यक्ष सुनीता पूनमचन्द्र मिस्त्री भी माया सोलंकी के साथ मुख्य अतिथि के रूप में मां की महाआरती में पहुंची , उन्होंने देर तक मातु शक्ति की अराधना के साथ प्रदेश के लोकप्रिय धर्म उत्सव को निहारा और विशेष रूप से जैन की धर्म पत्नी श्रीमती सीमा जैन और नीता रिंकू जैन को बधाई दी।