तीन दिवसीय आध्यात्मिक साधना शिविर का शुभारंभ

May

10 11झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
कैथोलिक डायसिस थांदला चर्च के मिशन प्रांगण में तीन दिवसीय आध्यात्मिक साधना (बाइबल महोत्सव) का शुभारंभ मुख्य प्रवचक फादर सकायादास द्वारा थांदला डीनरी के डीन फादर अंतोन कटारा एवं थांदला चर्च के संचालक फादर कसमीर डामोर एवं अन्य पल्लियों के पल्ली पुरोहितों की उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर फादर सकायादास का स्वागत पुष्पमाला से फादर अंतोन कटारा तथा डायसिस के उपसचिव राजेंद्र बारिया एवं मथियास रावत, झापदरा की कु.टीना चरपोटा द्वारा किया गया। मुख्य प्रवचक फादर सकायादास ने समाजजनों को अपने प्रवचन में कहा कि किसी भी मनुष्य की सृष्टि के बाद इश्वर उन्हें निरंतर संभालता एवं सहायता करता है, जो भी मनुष्य चाहे किसी भी परिस्थिति में रहता है यीशू उसे प्यार करता है, और अपने पास बुलाता है। आध्यात्मिक साधना का अर्थ है पुराना व बुराई का स्वभाव छोड़कर नया जीवन तथा इश्वरीय स्वभाव अर्थात प्रेम, शांति, दया एवं क्षमा का स्वभाव धारण करे। बाइबल महोत्सव में मिस्सा पूजा समारोह में मुख्य याजक डायसिस के वीजी फादर पीटर खराड़ी ने कहा कि किसी भी घटना या किसी बात के द्वारा भी इश्वर हमारा मन परिवर्तन कर सकता है। हमें आवश्यकता है इश्वर पर आस्था की। इस अवसर पर कैथोलिक चर्च थांदला के मीडिया प्रभारी पीटर बबेरिया ने बताया कि कैथोलिक चर्च जामली, पेटलावद, उन्नई, मेघनगर, पंचकुई, बड़ीधामनी, झापदरा एवं थांदला के फादर्स-सिस्टर्स एवं समाजजन भाग लेकर आध्यात्मिक साधना का लाभ ले रहे हैं। मिस्सा पूजा के दौरान बाइबल पाठ का वाचन संदीप कटारा एवं दीपमाला कटारा ने किया। पवित्र सुसमाचार का वाचन फादर अंतोन कटारा ने किया। सुमधुर गीतों का संचालन इशगढ़ पल्ली के दल द्वारा किया गया।