मलेरिया जागरुकता कैंप आयोजित

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
समीपस्थ ग्राम बावडी में भारत ओमान रिफायनरी के द्वारा मलेरिया जागरूकता कैंप का आयोजन शनिवार को स्थानीय कैंपस में किया गया, जहां पेटलावद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ राजेंद्र नाइक ने विशेष जानकारी दी। नाईक ने कहा कि मलेरिया के मच्छरों को अपने आसपास पनपने नहीं दे। घरों के आसपास गंदगी नहीं रहने दे और आसपास पानी का भराव नहीं होने दे। साथ ही जैसे ही बुखार आए तो डॉक्टर को बताए और मलेरिया की जांच करवाए। कार्यक्रम के आयोजन आफिसर उत्तम कुमार साहू भी उपस्थित थे। इस मौके पर सैकडों की संख्या में ग्रामीणजन और कर्मचारी उपस्थित थे।