9 दिन में 32 आराधकों ने 6 लाख 22 हजार जप किए

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए राणापुर से एमके गोयल की रिपोर्ट-
गत 9 दिनों से जारी नमस्कार महामंत्र आराधना की शुक्रवार को पूर्ण हुई। 32 आराधकों ने रोजाना 69 हजार एक सौ बीस नवकार जाप किए। 9 दिनों में 6 लाख 22 हजार से ज्यादा जाप किए। समापन अवसर पर एक शोभायात्रा निकाली गई। इसमें श्वेत परिधान पहने आराधक शामिल हुए। इसमें आराधक जिन प्रतिमा व नमस्कार महामंत्र की तस्वीर को हाथ में उठाकर चल रही थी। साध्वी चारित्र कला श्रीजी की निश्रा में सम्पूर्ण आयोजन हुआ।साध्वी श्री ने रोजाना आराधकों को नमस्कार महामंत्र के गूढ़ रहस्यों से परिचित करवाया। राजेन्द्र भवन में आराधकों के पारणे करवाये गए।
ऐसे की आराधना
नमस्कार महामन्त्र आराधना की शुरुआत आचार्यदेव जयंतसेन सूरीश्वर जी ने सन् 1966 में अपने राणापुर चातुर्मास में की थी।तब से निरन्तर यह प्रतिवर्ष चल रही है।इसमें आराधक एकासना कर 9 दिनों तक रोजाना नमस्कार महामंत्र की 20 पक्की माला गिनते हैं। तीन समय देव वंदन व प्रतिक्रमण-पूजा आदि किया जाता है।