पीएचई विभाग की लापरवाही से बंद पड़े रायपुरिया के पांच हैंडपंप

- Advertisement -

 1- निर्माणाधीन पंचायत भवन के पास स्थित कन्या माध्यमिक स्कूल परिसर में लगा हैंडपंप बंद ।
1- निर्माणाधीन पंचायत भवन के पास स्थित कन्या माध्यमिक स्कूल परिसर में लगा हैंडपंप बंद ।
2- हाइस्कूल परिसर में लगा हैंडपंप बंद।
2- हाइस्कूल परिसर में लगा हैंडपंप बंद। 
4-तलावपाडा स्कूल परिसर के बाहर लगा हैंडपंप बंद।
4-तलावपाडा स्कूल परिसर के बाहर लगा हैंडपंप बंद।
3- झाबुआ रोड स्थित आंगनवाडी में लगा हैंडपंप बंद।
3- झाबुआ रोड स्थित आंगनवाडी में लगा हैंडपंप बंद।
5- छावनी बाजार मे लगा हैंडपंप बंद।
5- छावनी बाजार मे लगा हैंडपंप बंद।

झाबुआ लाइव के लिए रायपुरिया से लवेश स्वर्णकार की रिपोर्ट-
रायपुरिया मे पेयजल कि किगत होने लग गई है। ग्राम पंचायत की पेयजल व्यवस्था भी माही परियोजना के बंद होने से गड़बड़ गई है और ईधर जो हैंडपंप नलजल योजना के गड़बड़ाने से ग्रामीणों को राहत पहुंचाने को काम करते हे वोभी पीएचई विभाग की लापरवाही, अनदेखी के कारण बंद हो गए हे बताया जा रहा हे की रायपुरिया के निर्माणाधिन पंचायत भवन के पास कन्या माध्यमिक स्कूल, हाइस्कूल, तलावपाड़ा स्कूल, झाबुआ रोड स्थित आंगनवाड़ी एंव छावनी बाजार में लगे पांच हैंडपंप तकनीकी खामियों के चलते विभाग की अनदेखी के कारण बंद पडे है एक ओर नल-जल योजना प्रभावित है तो दूसरी ओर राहत पहुंचाने वाले हैंडपंप बंद हो गए है जिससे ग्रामीणों को खासी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। ग्रामीणों का कहना हे की शंकर मंदिर के सामने बालक प्राथमिक मे लगे हैंडपंप में जलस्त्रोत होने के बाद जरा सी तकनीकी समस्या के कारण ये हैंडपंप बंद है परन्तु विभाग के आला अधिकारियों का ध्यान जनता की समस्या की ओर नहीं जा रहा है विभाग ने इन हैंडपंपों की देखरख नहीं की जिसका खामियाजा भीषण गर्मी में जनता को उठाना पड रहा है
ये हैंडपंप पड़े हैे बंद –
1- निर्माणाधीन पंचायत भवन के पास स्थित कन्या माध्यमिक स्कूल परिसर में लगा हैंडपंप बंद ।
2- हाइस्कूल परिसर में लगा हैंडपंप बंद।
3- झाबुआ रोड स्थित आंगनवाडी में लगा हैंडपंप बंद।
4-तलावपाडा स्कूल परिसर के बाहर लगा हैंडपंप बंद।
5- छावनी बाजार मे लगा हैंडपंप बंद।