धर्मांतरण नहीं करने पर की मारपीट, आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
थांदला थाना क्षेत्र के अंर्तगत ग्राम कलदेला में जबरन धर्मांतरण करवाने पर आरोपियों के खिलाफ थाना थांदला में पीडि़त द्वारा एफआईआर दर्ज करवाई गई। थाना प्रभारी एसएस बघेल ने बताया कि धर्मांतरण को लेकर हुए विवाद का मामला आया है जिसे भादंवि 1860 की धारा 153-ए क व मप्र धर्म स्वतंत्रता अधिनियम 1968 के तहत मामला दर्ज किया गया। फरियादी किसना भूरिया ने बताया कि शुक्रवार रात तकरीबन 10 बजे मेरे घर जैमाल माना भाबर आया व बोला कि मेरे घर तलावली से फतेहसिंह भूरिया एवं बहादुर भूरिया आए, जो माता मरियम एवं प्रभु यीशू की प्रार्थना करेंगे तो तुम्हे मेरे घर चलना पड़ेगा। मैं डर के मारे उनके घर चला गया। वहां मैंने कहा कि आज से तकरीबन 2 वर्ष पूर्व मेरी पत्नी सोकली बीमार थी उसका इलाज तलावली चर्च में किया था परन्तु मेरी पत्नी ठीक नहीं हुई व उसकी मौत हो गई और अब मैं आपके साथ नहीं जाऊंगा व प्रभु यीशू की प्रार्थना नहीं करुंगा। यह सुनने के बाद जैमाल, फतेसिंह व बहादुर मेरे साथ मारपीट करने लगे व हिंदू धर्म के खिलाफ बोलने लगे। मारपीट की आवाज सुन पड़ोसी मांगीलाल भूरिया व काना भाबोर ने बीच बचाव किया। हमने नरसिंह भाबर, प्रकाश भूरिया व बालू भाबर को उक्त घटना की सूचना दी व थाने पर आकर एफआईआर दर्ज करवाई।