जनशिक्षक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया

- Advertisement -

आरीफ हुसैन, चन्द्र शेखर आज़ाद नगर

जनपद शिक्षा केन्द्र आज खंडशिक्षा अधिकारी आर के एस तोमर एवं खण्डस्रोत समन्वयक शेलेन्द्र सिंह डावर द्वारा समस्त जनशिक्षकों की महत्वपूर्ण बिन्दुओ को लेकर समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में निम्न बिन्दुओ पर विस्तृत चर्चा की गई। जनपद शिक्षा केन्द्र अंतर्गत समस्त संकुलों की शालाओ में निर्माण कार्य को लेकर चर्चा की गई।वर्ष 2019/2020 में पाठ्यपुस्तक वितरण समय पर की जावे शिक्षको को जो पुस्तकें प्राप्त होती है जनशिक्षक प्रधानपाठक मिलकर विमर्श पोर्टल का पत्रक तैयार करेंगे व उसकी इंट्री पोर्टल पर अधतन करने हेतु जनशिक्षक तत्काल जानकारी कार्यालय को देंगे शालासिद्धि से संबंधित जून माह में प्रशिक्षण आयोजित होने पर प्रधान पाठक व एक शिक्षक साथी को अनिवार्यतः भेजना व समस्त जनशिक्षक व बी ए सी को जाना। स्कूल चले हम अंतर्गत व्यापक प्रचार प्रसार करना अधिक से अधिक इस कार्य को प्राथमिकता से करना। घर घर जाकर पलको को बच्चो को स्कूल लाने का पूर्णरूप से प्रयास करना वी ई आर सर्वे का कार्य शीघ्रता पूर्वक करना अधिक से अधिक बच्चो को शिक्षा के क्षेत्र में जोड़ने का कार्य करना। एजुकेट गर्ल्स के नोडल अधिकारी के साथ समस्त जनशिक्षक अपने संकुल के शिक्षक से सम्पर्क करावे व सर्वे अनुसार बच्चो को शाला में एडमिशन करावे। मध्यानभोजन अंतर्गत केशबूक का तत्काल अधतन करवाना। आर टी ई अंतर्गत समस्त प्रायवेट संस्था के प्रधान लॉटरी अनुसार बच्चो को तत्काल ऑनलाइन करवाकर जनशिक्षक कार्यालय को अवगत करवावे। नवीन शिक्षणसत्र के प्रारंभ होने पर समस्त शिक्षक साथी जनशिक्षक बंधु अपने कार्यक्षेत्र में आने वाली अपनी संस्था में पौधरोपण अवश्य करे व करवावे। खण्डस्रोत समन्वयक ने कहा इन समस्त जानकारी को समय पर पूर्ण करने का हम संकल्प ले शिक्षा हर बच्चो को महत्वपूर्ण अधिकार है इन कार्यो में कही हमारे परिवार हमारे संकुल का कोई भी बालक या बालिका छूट न जाये इस बात का विशेष कर ध्यान रखे हम नवीन सत्र में कदम रखने वाले है हमे अपनी जिम्मेदारियो को समझना है समय पर कार्य को कर देना ही हमारा सार है जनशिक्षक समय पर अपनी जानकारी अपने शिक्षक तक पहुचायेंगे तो कार्य शीघ्रता से पूर्ण होगा।

)