3 माह पूर्व खुदा नाली निर्माण व बायपास मार्ग का कार्य प्रारंभ नहीं मोहल्ले वासियों में फैला आशंतोष

- Advertisement -

विजय मालवी @ बड़ी खट्टाली

ग्राम बड़ी खट्टाली में मैं मस्जिद मोहल्ले से कुम्हार मोहल्ले तक नाली निर्माण नाली निर्माण हेतु बड़े-बड़े गड्ढे खुदवा दिए हैं लेकिन उक्त नाली का कार्य लगभग 3 माह से नहीं चालू हुआ है | इस संबंध में जब जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लक्ष्मण सिंह राठौड़ से जानना चाहा तो उन्होंने बताया कि मुझे नहीं है| जानकारी कि इस कार्य के जेंसी एजेंसी कौन है जबकि ग्राम पंचायत के सचिव कन्हैया लाल से जब इस प्रतिनिधि ने जानकारी चाहिए तो उन्होंने बताया कि यह नाली निर्माण एवं बाईपास रोड जिसका एस्टीमेट 19 लाख रुपए का है | मोहल्ले वासियों ने बताया कि इस संबंध में कई बार जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं पंचायत सचिव का ध्यान आकर्षित किया गया है , लेकिन किसी का कोई ध्यान नहीं है जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे नालियों हेतु खोदे गए हैं जिसमें मोहल्ले वासी कई बार गिर चुके हैं और पशु भी गिर रहे हैं जगह जगह नालियों के गड्ढे के कारण गंदगी फैल रही है | पानी निकासी भी बंद हो चुकी है तथा गंदगी फैल रही है | इस और किसी का ध्यान नहीं है जबकि मध्यप्रदेश शासन स्वच्छता के नाम पर विभिन्न योजनाएं संचालित कर रहा है| जिनका उपयोग उपयोग धरातल पर नहीं हो रहा है| मोहल्ले वासियों ने इस संबंध में जिले के कलेक्टर  मनोज पुष्प एवं जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी संस्कृति जैन से आग्रह किया है कि शीघ्र ही मस्जिद मोहल्ले से कुमार मोहल्ले तक नाली निर्माण एवं बाईपास मार्ग का निर्माण कार्य प्रारंभ करवाया जाए| प्राप्त जानकारी के अनुसार रो रो के समय रोड के समीप 3 माह से रेत गिट्टी के ढेर रोड पर रोड पर किए गए हैं किए गए हैं जिससे जिससे आवागमन में भारी असुविधा हो रही है इस संबंध में यह भी जानकारी प्राप्त हुई है कि उक्त निर्माण कार्य पर राशि का आहरण भी हुआ है लेकिन कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है|