स्वास्थ्य सेवाओं के प्रचार-प्रसार के अभाव में घर पर हुई डिलेवरी के बाद प्रसूता की मौत

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए नानपुर से जितेंद्र वाणी (राज) की रिपोर्ट-
नानपुर थाने के ग्राम सेजगंाव के कदवाल फलिये में भूरीबाई पति सुरलिया ने 7वे बच्चे को घर में जन्म दिया और इलाज के अभाव में भूरीबाई की मौत हो गई। स्वास्थ्य सुविधाओं के प्रचार-प्रसार के अभाव में आज भी आदिवासी बहुल क्षेत्र के ग्रामीण महिलाओं की प्रसूति घरों पर होती है जिसके कारण कई उचित चिकित्सा सुविधाएं नहीं मिल पाने के कारण या तो प्रसूता या उनके नवजात शिशुओं की मौत हो जाती है। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश सरकार स्वास्थ्य के नाम पर करोड़ों रुपए की योजनाएं चला रही है लेकिन जमीनी स्तर पर इन योजनाओं को जिम्मेदार प्रशासन व अधिकारी किस तरह से पलीता लगा रहे हैं जिसके कारण इलाज के अभाव में अलीराजपुर जिला मुख्यालय से सटे ग्राम सेजगांव की एक महिला की मौत से चलता है। गौरतलब है कि प्रसूता महिला की डिलेवरी घर पर हुई जिसके बाद उसके बाद उसकी तयीबत बिगड़ती चली गई। परिजनों ने उसे जिला चिकित्सालय अलीराजपुर इलाज हेतु ले गए जहां उसकी मौत हो गई।