कावड़ यात्री पहुंचे सोंडवा पुष्प वर्षा से हुआ स्वागत

- Advertisement -

योगेंद्र राठौर@ सोंडवा
सावन के आखिरी सोमवार पर सोंडवा में कावड़ यात्रा का आगमन हुआ कावड़ यात्रा में बड़ी संख्या में कावड़ यात्री सम्मिलित हुए है यह कावड़ यात्रा रविवार को सौंडवा से गाड़ियों के द्बारा ककराना मां नर्मदा के तट पर प्रस्थान हुए थे तथा वहां पर विधि विधान से पूजा पाठ मां नर्मदा का करके अपने अपने कलश में मां नर्मदा का पवित्र जल भरकर रविवार को ही सोंडवा के लिए प्रस्थान हो गए रात्रि विश्राम बेहड़वा वाटर सेट के भवन में हुआ तथा वहीं पर भोजन प्रसादी की व्यवस्था कावड़ यात्रियों के लिए की गई थी सोमवार सवेरे कावड़ यात्री बेहडवा से वालपुर होते हुए सोंडवा पहुंचे जहां पर सोंडवा वासियों ने पुष्प वर्षा से उनका स्वागत किया इसके पश्चात शिवालयों में पहुंच के कावडियो ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया।