युवा का अर्थ युग का वाहक होता है, जो युग निर्माण में प्रतिभागी होता: श्री मरकाम

- Advertisement -

झाबुआ। आज स्थानीय अंबा पैलेस गार्डन झाबुआ में मध्य प्रदेश युवा आयोग के तत्वावधान में एक दिवसीय युवा सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। एकदिवसीय युवा सम्मेलन में दो सत्र आयोजित किया, जिसमें प्रथम सत्र में युवा शामिल हुए जिले भर से करीब 700 युवाओं ने सहभागिता की तथा दूसरे सत्र में युवा सरपंच एवं युवा समाज सेवी कार्यकर्ता उपस्थित हुए। मध्यप्रदेश शासन द्वारा युवाओं को सही दिशा व सही दशा मिले इस निमित्त युवा आयोग का गठन मध्यप्रदेश में किया गया है जिसके अध्यक्ष डॉ. निशांत खरे को बनाया गया। आज युवा आयोग द्वारा झाबुआ में युवा सम्मेलन व युवा सरपंचों से सुशासन पर चर्चा के निम्मित कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य वक्ता अपर सचिव एवं विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी मुख्यमंत्री म.प्र. श्री लक्ष्मण राज सिंह जी मरकाम व कार्यक्रम सयोजक सदस्य मुख्यमंत्री युवा सलाहकार परिषद म.प्र. डॉ. सचिन शर्मा उपस्थित रहे।

श्री लक्ष्मण मकराम ने युवाओं को मध्यप्रदेश का भविष्य बताते हुए शिक्षित, स्वाभलंबी बनने के लिए प्रेरित किया साथ ही भविष्य में युवाओं को विकास का ध्वजावाहक बताते हुए युवाओं को मध्यप्रदेश को और विकसित करने के लिए संकल्पित किया।

डॉ सचिन शर्मा ने युवाओं को आज की चकाचौंध से दूर होकर देशहित में कार्य करने के साथ- साथ युवा आयोग के आने वाली सभी गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। सभी युवाओं ने संकल्प लिया कि हम समाजहित में कार्य करेंगे व अपने झाबुआ को विकसित ज़िला बनाएँगे। सभी युवाओं से तथा सरपंचों से संवाद कार्यक्रम के दौरान कई प्रश्नों के साथ विस्तृत संवाद हुआ। कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक पेसा एक्ट गौरसिंह कटारा ने किया तथा आभार अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिनेश वर्मा ने माना।