पुलिस ने टंकी ग्राउंड से चोरी हुई मोटरसाइकिल सहित तीन अन्य मोटर साइकिल पुलिस ने बरामद की, आरोपी पकड़ाए

- Advertisement -

आलीराजपुर। 09.01.2023 के रात्री करीब 10.00 बजे टंकी ग्राउण्ड नानपुर से पेशन प्रो. मोटर सायकल को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मोटर सायकल को चोरी कर ले गये। जिस पर थाना नानपुर पर अप.क्र. 6/23 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया।

चोरी की वारदात होने से श्रीमान पुलिस अधीक्षक मनोज कुमारसिह द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व एस.डी.ओ.पी. जोबट के निर्देशन मे थाना प्रभारी नानपुर उनि. भूपेन्द्र खरतिया व सउनि. मंजीतसिह , आर. 154 संजय मण्डलोई, प्र.आर. 09 मनोज वर्मा, आर. 74 गजेन्द्र, आर. 452 विनोद,  आर. 08 राकेश , आर. 131 राकेश ,आर. 412 छन्नु , आर. 50 मिथून की टीम गठित की गयी। 

टीम के द्वारा आज दिनांक को वाहन चेकिंग के दोरान मुखबीर सूचना पर आरोपी आशीष पिता रेमला कलेश जाती भीलाला उम्र 19 साल नि. तिती लिमडी फलिया व बादल पिता मेहताब भिण्डे उम्र 19 साल नि. ग्राम फाटा हाल मु. नानपुर से मोटर सायकल क्रमांक एमपी. 69 एमए 2180 पेशन प्रो काले रंग कि किमती करीबन 30,000/- रुपये की तथा तथा शिलशिला क्र. धारा 41(1)(4)/102 जा.फौ, 379 भादवि मे 01. मोटर सायकल अपाचे कंपनी कि काले रंग की किमती करीबन 70,000/- रुपये,  02. मोटर सायकल अपाचे कपंनी की किमती करीबन 70,000/- रुपये व 03. एक मोटर सायकल काले रंग कि पल्सर कंपनी की जीजे. 38 सी 0938 किमती करीबन 90,000/- रुपये कुल चार मोटर सायकल कुल किमती 260000 रुपये की जप्त कर आरोपीयो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किये गये। 

       इस सराहनिय कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिह द्वारा नानपुर थाने के थाना प्रभारी उनि भुपेन्द्र खरतिया , सउनि. मंजीतसिह , प्र.आर. 154 संजय मण्डलोई, प्र.आर. 09 मनोज वर्मा, आर. 74 गजेन्द्र, आर. 452 विनोद,  आर. 08 राकेश , आर. 131 राकेश ,आर. 412 छन्नु को उत्सावर्धन हैतु पृथक से पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई।