दो घंटे की मूसलाधार बारिश से नदिया उफान पर

- Advertisement -

विजय मालवी खट्टाली: ग्राम में आज दोपहर 12:बजे से 2 बजे तक लगातार भारी वर्षा हुई हथिनी नदी उफान पर थी। नदी में आज 3 ट्रैक्टर ट्राली सहित खड़े थे। जो पूर्णतया ट्रैक्टर की ट्राली बह गई गई एवं एक ट्रैक्टर भी नदी में खड़ा है जो डूब गया है ।आज दोपहर 2: बजे जोबट अनु विभाग के एसडीएम अखिल राठौड़ ने हथिनी नदी पहुंचकर हथनी नदी का जायजा लिया व ग्रामीणों को सुरक्षित रहने के निर्देश दिए ।एसडीएम ने ग्राम भीती ग्राम चमार वेगड़ा एवं ग्राम छोटी खट्टाली का भी अवलोकन किया तथा नदियों की स्थितियां देखी वर्षा ऋतु में इतनी तेज वर्षा आज प्रथम बार देखी गई ग्रामीण नदी किनारे नदी को देखने के लिए उमड पड़े ।ग्रामीणों के अनुसार इतनी तेज वर्षा प्रथम बार देखी गई तथा हथिनी नदी प्रथम बार इतनी तेज रफ्तार से आई । नदी के आसपास खड़े नहीं रहे तथा सुरक्षित स्थान पर खड़े रहकर नदी देखें तहसीलदार आशा परमार एवं पटवारी अशोक शर्मा ने भी हथिनी नदी का अवलोकन किया साथ ही साथ ही चमार वेगड़ा भीती वह छोटी खट्टाली क्षेत्र का भी भ्रमण कर ग्रामीणों को समझाइश दी गई। एसडीएम ने वर्षा ऋतु में अचानक छात्रावासों का भी निरीक्षण किया व स्थिति का जायजा लिया वर्षा ऋतु में यदि कोई असुविधा हो तो उन्होंने बताया कि तत्काल मुझे सूचित करें।

)