नगर परिषद की कार्यप्रणाली की खुली, वार्डों 3 के नाले का पानी घरों में घुसा, परिषद को की गई थी पूर्व में शिकायत

- Advertisement -

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर
पहली बार हुई झमाझम बारिश ने मेघनगर पंचायत की व्यवस्था की पोल खोलकर दी है। वार्डों 3 में नाला चोक होने से बारिश का पानी घरों में घुस गया। इससे घरों का सामान गीला हो गया। शुरुआत में ही यही स्थिति है तो आने वाले दिनों में रहवासियों की मुश्किलें और बढऩा तय है। शनिवार रात और रविवार दिन में हुई झमाझम बारिश में नालियां उफान पर आ गया।नगर पंचायत ने वार्ड में कई बार आवेदन देने के बाद भी रोड और पानी निकासी की व्यवस्था नहीं की। इससे समस्या पैदा हो रही है। पीडि़त लोगों ने आग्रह किया है कि शीघ्र ही वार्ड में पानी निकासी की उचित व्यवस्था की जाए। जिससे गृहस्थी का सामान बारिश में भीगे नहीं। मेघनगर गणेश मंदिर के सामने टीकमसिंह वसुनिया, राकेश भूरिया, विवेक शर्मा के घर में भयंकर पानी घुस गया जिससे उनके घर में रखे खाने का सामान, लैपटॉप, टीवी, अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान एवं अन्य उपकरण लाखों रुपए का नुकसान हो गया।

नगर परिषद की लापरवाही से लाखों रुपए का नुकसान

पहली बारिश ने नगर परिषद द्वारा चलाए जा रहे सफाई अभियान की पोल खोलकर रख दी है। झमाझम बारिश के बाद नालियों के चोक होने से गलियों में जगह.जगह पानी जमा हो गया। इससे लोगों को आवागमन में परेशानी हुई। वहीं रविवार सुबह और दोपहर 3 बजे से शुरू हुई बारिश ने नगर परिषद के इंतजामों की पोल खोलकर रख दी। शहर में दर्जनों स्थानों पर पानी भरा गया। कई गलियों में पानी की निकासी नहीं होने की वजह से पानी इक_ा हो गया। जिससे लोगों को अपने घरों तक जाने में परेशानी हुई। नगर परिषद से कई बार गुहार लगाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं की घरों में पानी घुसने के बाद स्थानीय लोगों ने इकठ्ठा होकर प्राइवेट जेसीबी मंगवा कर पानी की निकासी करते रहे। नगर परिषद आंखों और मुंह पर पट्टी बांधकर अपनी मस्ती में मस्त रही जिसे आम जनता के कोई भी फिक्र नहीं है।
)