कलेक्टर ने लगाई अधिकारियों को फटकार, तब जाकर पीडि़त को मिले 32 हजार 500 रुपए

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए अलीराजपुर से रिजवान खान की रिपोर्ट
जिले के ग्राम अजन्दा के निवासी किसान रिच्छु रेमसिंह ने गत जन सुनवाई में आवेदन दिया था कि 21 अप्रैल 2016 का उसके कच्चे मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई थी, जिससे मकान के साथ खाद्यान्न व घरेलू सामान जलकर खाक हो गए थे। प्रकरण स्वीकृत होने के बाद भी आर्थिक सहायता का लाभ नहीं देने पर कलेक्टर शेखर वर्मा ने संबंधित प्रकरण में नाराजगी व्यक्त करते हुए अलीराजपुर तहसीलदार को कारण बताओ नोटिस जारी कर आवेदक को तत्काल 32 हजार 500 रुपए की आर्थिक सहायता का भुगतान हितग्राही के बैंक खाते में कर दिया गया। कलेक्टर वर्मा ने जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को सख्त निर्देश दिए है कि इस तरह के प्रकरणों का तीव्रता से निराकरण करें ताकि पीडि़तों को शासन की योजना का लाभ समय पर मिल सके। इस प्रकार की शिकायत जिले में अगर प्राप्त होती है तो संबंधित अधिकारी के विरूद्ध कार्रवाई करने की बात कही।
………………………………………………..