त्योहारों के मद्देनजर कलेक्टर ने ली शांति समिति की बैठक, दिए निर्देश

- Advertisement -

akअलीराजपुर लाइव के लिए अलीराजपुर ब्यूरो चीफ फिरोज खान की रिपोर्ट-
कलेक्टर सभाकक्ष शनिवार को 11 बजे शांति समिति की बैठक कलेक्टर शेखर वर्मा व एसपी कुमार सौरभ की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें नवरात्रि, मोहर्रम व दीपावली के त्योहारों में सुरक्षा के मद्देनजर एसपी कुमार सौरभ को सुरक्षा के इंतेजाम, असामाजिक तत्वों पर नजर रखने व असामाजिक गतिविधि नजर आने पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश कलेक्टर ने दिए। इस दौरान कलेक्टर वर्मा ने एमपीईबी अधिकारी को शहर व तहसील स्तर पर बिजली के वायरों को दुरुस्त करने, नगर पालिका सीएमओ को नगर में समय समय पर साफ सफाई करने के निर्देश दिए। वही रावण दहन पर यातायात व्यवस्था बनाए रखने की बात कहीं। कलेक्टर ने जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारियों को आगामी दीपावली पर शहर व रहवासी क्षेत्रों से दूर फटाखों की दुकान लगाने के निर्देश जारी किए। बैठक के दौरान शहर काजी, गोविंद गुप्ता, आरिफ बलोच ने त्योहारों पर आने वाली दिक्कतों से कलेक्टर व एसपी को रूबरू करवाया। कलेक्टर ने नागरिकों की बात सुनकर उपस्थित अधिकारियों को समस्याओं का निराकरण करने को कहा। इस दौरान एएसपी, एसडीएम, एसडीओपी थाना प्रभारी समेत अधिकारी-कर्मचारियों के साथ दोनों समाजों के गणमान्य नागरिक मौजूद थे।