ओवरलोड जीप संचालक खुलेआम कर रहे ग्रामीणों के जीवन से खिलवाड़

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए नानपुर से जितेंद्र वाणी (राज) की रिपोर्ट-

शनिवार नानपुर का हाट बाजार होने के बाद अवैध जीप संचालक ओवरलोड जीपों में ठूंस-ठूंसकर सवारियां लाद धड़ल्ले से चल रहे थे। इसी के मद्देनजर पुलिस एवं ट्रैफिक विभाग ने अवैध जीप संचालकों को रोकने के लिए समझाइश दी। लेकिन इसके बावजूद भी अवैध संचालक अवैध जीपों का संचालन मनमाने ढंग से करते रहे। जीप संचालकों की दादागीरी इस हद तक बढ़ गई कि वे खुलेआम पुलिस के सामने जीपों में ओवरलोड सवारियां ढो कर निकल रहे हैं और ग्रामीणों के जीवन से खेल रहे हैं। रविवार हाट बाजार को देखते हुए एसडीओपी एमएल पुरोहित, थाना प्रभारी ईश्वरलाल चौहान भी पहुंचे। इस दौरान एसडीओपी ने कहा कि अवैध जीप संचालक समझाइश के बाद भी ओवरलोड जीपों का संचालन करते रहे तो उन पर पैनल्टी की कार्रवाई की जाएगी और उनकी जीपों को जब्त कर थाने में खड़ा कर दिया जाएगा।
माफियाओं में हडक़ंप की स्थिति-
नानपुर में हाट बाजार के दौरान पुलिस के साथ खनिज विभाग, आबकारी विभाग की टीमें भी पहुंची। इस दौरान उन्होंने सर्चिंग अभियान चलाया, तो यहां से गुजरने वाले रेत, अवैध शराब माफियाओं में हडक़ंप की स्थिति देखी गई।