प्रेम प्रसंग के चलते गई थी युवक की जान, जांच के बाद पुलिस ने किया खुलासा

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए राणापुर से मुकेश परमार की रिपोर्ट-
विगत 12 दिसंबर को पिपलीपाड़ा के तेजिया पिता कालू डामोर ने राणापुर थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसका 20 वर्षीय बालक राजू डामोर आटा चक्की व्यवसायी प्रकाश सलेचा के यहां मजदूरी का कार्य करता था और राणापुर स्थित गौशाला में किराए के मकान में रहता था। बालक राजू 10 दिसंबर को बिना बताए कहीं चला गया है। फरियादी तेजिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने गुम इंसान का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। 13 दिसंबर को अम्बापाड़ा के रहवासी मानसिंह झीतरा ने थाने पर आकर सूचना दी कि आम्बापाड़ा के सरकारी बीड़ पर एक बालक की लाश पड़ी हुई है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो पाया कि लाश का सिर कुचल हुआ है लाश की पहचान राजू डामोर के रूप में की गई। एसडीओपी शोभाराम परिहार ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने भादवि की धारा 302 में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। शनिवार को मुखबिर की सूचना पर संदेही माना पिता मडिया सिंगाड़ निवासी पाड़लवा को दबिश देकर पुलिस ने पकड़ा और बारीकी से पूछताछ की, तो आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी मानो ने बताया कि कि मृतक राजू डामोर का पिपलीपाड़ा की युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था और इसी के चलते उसने पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी और मृतक का मोबाइल फोन अपने घर लाना बताया। इसके बाद आरोपी से मोबाइल बरामद किया। इस कार्रवाई में निरीक्षक कैलाश चौहान, सउनि विपिन वर्मा, प्रआर नरेंद्र, प्रआर सुरसिंह, आर विनोद, आर विनोद की सराहनीय भूमिका रही जिन्होंने तीन दिन के भीतर ही कत्ल का पर्दाफाश कर दिया।