बाबा बगासिया मेले में पहुंचे व्यापारी-मेले लगने से क्षेत्रवासियों में दिखा हर्ष

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए उमरकोट से डॉ. सरफराज खान की रिपोर्ट-
उमरकोट के समीप झिरी ग्राम में चार दिनी से चल रहा बाबा बगासिया के मेले ने बाहर से आए व्यापारी एवं क्षेत्रवासियों ने दुकाने लगाई इस दौरान उनका व्यापारी-व्यवसाय चला। रात्रि एवं दिन में मेले में बहार से आए दर्शकों को एक से एक दुकानों एव मेले में आए अजमेरी झूलो ने मन मोहक किया। ग्राम पंचायत के सरपंच बाधु एवं जिला पंचायत के सदस्य अकमलसिंह डामोर एवं समस्त कार्यकर्ताओ ने पूरी व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए कार्य कर रहे है। इधर स्वास्थ्य संबंधित समिति प्रभारी डॉ एस खान ने शासन द्वारा आये गये डॉ बीएस राठौर, डॉ.दीक्षित एवं सिसौदिया, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर उमा कुशवाह, इंद्रधनुष कार्यक्रम सुपरवाइजर शंभू राठौड़ एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने मेले में आए बीमारों को आयुष द्वारा नि:शुल्क दवाइयां दी रजब जनसेवा द्वारा रखी गई। इस दौरान आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के ठिकाने के ठाकुर साहब का सहयोग सराहनीय रहा। ग्रामीण युवाओं ने 10-10 की टोली बना कर रात्रि एव दिन में पुलिस प्रशासन का सहयोग दे रहे है। कार्य कर्म को सफल बनाने में आदिवासी जन जागरण का भी सहयोग रहा। इस दौरान शिवगंगा के सदस्य भी अपना सहयोग दे रहे है।